फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ? How does Fluoride make our teeth stronger?

फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ? How does Fluoride make our teeth stronger?
How does Fluoride make our teeth stronger?

प्रत्येक मनुष्य के जीवनकाल में दाँत दो बार निकलते हैं । जन्म के कुछ महीनों बाद निकलने वाले दांत नौ - दस साल की उम्र में गिर जाते हैं । इन्हें दुध के दांत कहते हैं । इनके स्थान पर नये स्थायी दांत आ जाते हैं । दुध के दांतों की संख्या बीस होती है । स्थायी दांतों की संख्या बत्तीस होती है । 

प्रत्येक दांत में मसुढ़ों से ऊपर क्राउन ( crown ) नामक हिस्सा होता है और प्रत्येक दांत की एक से लेकर तीन तक जड़ें होती हैं , जो उसके आकार - प्रकार और स्थिति पर निर्भर करती हैं । दांत का अधिकांश भाग पीले रंग के एक सख्त पदार्थ से बना होता है , जिसे डेनटाईन ( dentine ) कहते हैं । 
दांत के क्राउन भाग पर एक सफेद रंग के पदार्थ की परत चढ़ी रहती है , जिसे इनेमल ( enamel ) कहते हैं । यह मानव - शरीर का सबसे सख्त ऊतक ( tissue ) है । यह चट्टान की भांति सदृढ़ होता है । इस पदार्थ के अणु मणिभीय ( crystalline ) संरचनाओं में जुड़े होते हैं । 

फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ? How does Fluoride make our teeth stronger?

फ्ल्यूराइड एक ऐसा रासायनिक पदार्थ है , जो दांतों के इनेमल को और भी मजबूत बनाता है । जब हम अपने दातों को फ्ल्यूराइडयुक्त टूथपेस्ट से ब्रुश करते हैं तो फ्ल्यूराइड के अणु एक मणिभीय संरचना में व्यवस्थित हो जाते हैं । 

चूंकि फ्ल्यूराइड के अणु दांत की ऊपरी संरचना में अधिक उपयुक्त रूप से फिट हो जाते हैं , वे दांतों की ऊपरी परत को और भी मजबूत बना देते हैं । दांतों का इनेमल जितना अधिक मजबूत होगा , दांतों के खोखले होने की संभावना उतनी ही कम हो जाएगी । 

कई देशों में पानी की सप्लाई के साथ ही फ्ल्यूराइड मिला दिया जाता है । जब बच्चे इस पानी को पीते हैं तो उनके दांतों की मणिभीय संरचनाओं में फ्ल्यूराइड अपने - आप पहुंच जाता है । इससे उनके दांत और भी मजबूत हो जाते हैं । इस पदार्थ से बच्चों के दांतों की परत विशेष रूप से सख्त हो जाती है ।

फ्ल्यूराइड फ्लोरीन ( Fluorine ) नामक पदार्थ के यौगिक ( compound ) होते हैं , जिनमें एक या एक से अधिक तत्त्व मिले होते हैं । अधिकतर फ्ल्यूराइड लवण ( salt ) होते हैं । इनका निर्माण हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल की धात के आक्साइडों के साथ प्रतिक्रिया कराके किया जाता है । ध्यान रहे , फ्ल्यूराइड के आवश्यकता से अधिक प्रयोग से बच्चों की हड्डियों पर बुरा असर पड़ सकता है ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post