शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं ? How are cells, tissues, organs and nerves formed in the body?

शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं ? - 

शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं ? How are cells, tissues, organs and nerves formed in the body?
cells, tissues, organs and nerves , by - Connexions

जिस प्रकार किसी भवन - निर्माण में हजारों ईटों को प्रयोग में लाया जाता है , ठीक उसी प्रकार अरबों खरबों कोशिकाओं से मिलकर किसी जीवित प्राणी की संरचना होती है । मानव - शरीर की सभी कोशिकाएं ( cells ) एक जैसी नहीं होती । भिन्न - भिन्न कार्यों के अनुसार वे एक - दूसरे से अलग - अलग होती हैं । 

उदाहरण के लिए , मांसपेशियों की कोशिकाएं समतल होती है क्योंकि सामान्यतः इन्हें शरीर की सतह को ढकना होता है । प्रकृति ने वास्तव में कोशिकाओं की रचना उनके कार्यों के अनुसार ही की है । 

शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं ? How are cells, tissues, organs and nerves formed in the body?
Types of Tissue, by - OpenStax College

जब एक प्रकार या विभिन्न प्रकार की कोशिकाएं एक साथ व्यवस्थित हो जाती हैं तो ऊतकों ( tissues ) का निर्माण होता है । प्रत्येक ऊतक में इन कोशिकाओं को एक - दूसरे से जोड़ने वाला पदार्थ होता है , जिसे मैट्रिक्स कहते हैं । 

इस पदार्थ का काम ठीक उस प्रकार होता है , जिस प्रकार गारे या चुने का ईंटों को जोड़ने में होता है । किसी ऊतक का रूप मैट्रिक्स की मात्रा और कोशिकाओं के प्रकार पर निर्भर करता है । 

उदाहरण के लिए , त्वचा के ऊतकों में बहुत ही कम मैट्रिक्स होता है , जबकि हड्डियों के ऊतकों में मैट्रिक्स बहुत अधिक मात्रा में होता है । मैट्रिक्स का निर्माण कैल्शियम फास्फेट और कार्बोनेट तथा मैगनीशियम फास्फेट और कार्बोनेट से होता है । इन पदार्थों के कारण हड्डियों की मजबूती बढ़ जाती है । 

हमारा रक्त भी एक प्रकार का ऊतक है , जिसका मैट्रिक्स एक द्रव होता है , जिसे प्लाज्मा कहते हैं । इसी में रक्त - कोशिकाएं तैरती रहती हैं ।

विभिन्न प्रकार के ऊतक एक साथ व्यवस्थित होकर शरीर के अंगों का निर्माण करते हैं । यही अंग शरीर में अलग - अलग कार्य करते हैं । 

उदाहरण के लिए , मनुष्य की आंख कई प्रकार के ऐसे ऊतकों से मिलकर बनी है , जो हमारी देखने के प्रक्रम में मदद करते हैं । यद्यपि आंख हमारे शरीर का एक छोटा - सा अंग है लेकिन यह बहुत ही जटिल है । 

इसके अलावा शरीर में यकृत ( liver ) जैसे दूसरे काफी बड़े अंग भी हैं , जो मुख्य रूप से एक ही प्रकार के ऊतकों से मिलकर बने हैं । 

बहुत से अंगों के एक साथ मिलने से एक तंत्रिका या प्रणाली का निर्माण होता है । शरीर में ऐसी कई जटिल प्रणालियां हैं , जो कई जटिल काम करती हैं । पाचन - संस्थान , श्वसन - संस्थान , विसर्जन - संस्थान आदि विभिन्न अंगों से बने हैं , जो शरीर में भिन्न कार्य करते हैं । 

शरीर के सभी संस्थान एक दुसरे की सहायता करते हैं और उन्हें ऊर्जा प्रदान करते हैं । अनेक संस्थानों से मिलकर एक जीवन का निर्माण होता है ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post