पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? How does pacemaker control heartbeat?

पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? How does pacemaker control heartbeat?
Pacemaker, by - Steven Fruitsmaak

हमारा हृदय जीवनभर अपने आप ही धड़कता रहता है । इस धड़कन के नियंत्रण में मस्तिष्क की कोई भूमिका नहीं होती । एक सामान्य , स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में 72-80 बार धड़कता है । व्यायाम या भारी काम - काज करते समय हृदय की धड़कन प्रति मिनट 140 तक या उससे भी अधिक हो जाती है । 

क्या तुम जानते हो कि हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित होती है ?

हृदय की निरंतर और नियमबद्ध धड़कन का नियंत्रण पेसमेकर ( pacemaker ) द्वारा किया जाता है । हृदय चार प्रकोष्ठों ( chambers ) के बीच स्थित होता है । 
ऊपर के दो प्रकोष्ठों को ऐट्रिया ( atria ) तथा बीच के प्रकोष्ठों को वेण्ट्रिकल्स ( ventricles ) कहते हैं । ऐट्रिया नामक ये मांसपेशियां कोशिकाओं के छोटे से समूह में स्थित होती हैं । यहीं से कम तीव्रता के विद्युत स्पंद ( electrical impulse ) पैदा होते हैं । 

इन विद्युत स्पंदों की संख्या एक सामान्य व्यक्ति में एक मिनट में 72 होती है । इन विद्युत संदेशों से ऐट्रिया सिकुड़ते ( contract ) हैं । जब ये संदेश वेण्ट्रिकल्स में पहुंचते हैं , तो वह भी सिकुड़ते हैं । 

हृदय की धड़कन का समय नियमित होता है । सिकुड़ने की इस क्रिया को सिस्टॉल ( systole ) कहते हैं । सिकुड़न के बाद की अल्प समय की क्रिया को डाएस्टॉल ( diastole ) कहते हैं । सिस्टॉल और डाएस्टॉल क्रियाओं का यह क्रम नियमित रूप से जीवन भर चलता रहता है । 

पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? How does pacemaker control heartbeat?
Pacemaker connect with heart, by- Npatchett

कभी - कभी हृदय की धड़कन तेज और कभी - कभी धीमी हो जाती है । धड़कन का तेज और कम होना , दो तंत्रिकाओं पर निर्भर करता है । इन्हें हम क्रमशः वेगस ( vagus ) और सिम्पैथेटिक ( sympathetic ) तंत्रिकाए कहते हैं । 

वेगस तंत्रिका हृदय द्वारा अधिक काम किये जाने के फलस्वरूप बढ़ने वाली धड़कनों की गति को कम करती है । यदि किसी व्यक्ति की वेगस तंत्रिका काट दी जाये तो उसके दिल की धड़कन बढ़ जाती है । 

सिम्पैटिक तंत्रिका उत्तेजना के समय हृदय की धड़कन की गति को बढ़ाती है । यह देखा गया है कि इस तंत्रिका के काटे जाने से हृदय की धड़कन पर भी प्रभाव पड़ता है । 

हृदय रोगियों के लिए अब वैज्ञानिकों ने कृत्रिम पेसमेकर बना दिए हैं । ये कृत्रिम पेसमेकर हृदय को आवश्यक विद्युत संदेश देते रहते हैं , जिससे नियमित रूप से हृदय की धड़कन चलती रहती है । 

इन कृत्रिम पेसमेकरों में ऐसी बैटरी लगी होती है , जो छः वर्ष या उससे अधिक समय तक चल सकती है । इन पेसमेकरों को बायीं ओर , काँख के नीचे लगा दिया जाता है ।

कभी - कभी कुछ लोगों में हृदय ही धड़कन अनियमित हो जाती है । ऐसे रोगियों को विद्युत का एक अचानक और तेज झटका दिया जाता है , जिससे धड़कनों की अनियमितता दूर हो जाती है । हृदय की धड़कन की अनियमितताओं से परेशान रोगियों के लिए पेसमेकर बड़े उपयोगी सिद्ध हुए हैं ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post