त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? Why is skin important for our body?

त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 


त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? Why is skin important for our body?
Why is skin important for our body? By - don bliss

त्वचा हमारे समस्त शरीर को बाहर से ढके हुए है । होंठ और आंख आदि ही कुछ ऐसे हिस्से हैं , जो दूसरे प्रकार के आवरण से ढके हुए हैं । त्वचा केवल हमारे शरीर के अंदर के अवयवों की ही रक्षा नहीं करती , बल्कि और भी बहुत से महत्त्वपूर्ण काम करती है । हमारी त्वचा बहुत ही लचीली होती है , इसलिए यह शरीर के किसी भी मुड़ाव और झुकाव के अनुसार ढल जाती है । 

हमारी त्वचा की मोटाई सभी जगह एक सी नहीं है । पैरों के तलुओं और हथेलियों की त्वचा सबसे अधिक मोटी होती है और आंखों की पलकों की सबसे कम । 

त्वचा की मोटाई 5 मिलीमीटर से 6 मिलीमीटर तक होती है । त्वचा को चिकनी रखने के लिए किसी तेल या क्रीम की आवश्यकता नहीं होती । शरीर में कुछ ऐसी ग्रंथियां हैं , जो सतत रूप से चिकने पदार्थ पैदा करती रहती हैं , उन्हीं से त्वचा चिकनी रहती है । 

यदि हम सूक्ष्मदर्शी यंत्र से त्वचा को देखें , तो इसमें असंख्य छेद दिखाई देंगे । इन छिद्रों से पसीना बाहर निकलता है , जिससे शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है । 

तलुओं और हथेलियों को छोड़कर सारी त्वचा पर बाल होते हैं । बालों की प्रतिवर्ग सेंटीमीटर में संख्या 40 से 800 तक होती है । त्वचा स्पर्श द्वारा एक ज्ञानेंद्रिय का काम भी करती है । सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में त्वचा विटामिन डी का भी निर्माण करती है ।

त्वचा की सबसे ऊपरी सतह को एपिडर्मिस ( Epidermis ) कहते हैं । यह सतह स्वयम् कोशिकाओं की पांच सतहों से मिलकर बनी है । इसकी कोशिकाएं नष्ट होती रहती हैं और उनके स्थान पर नयी कोशिकाएं बनती रहती हैं । 

त्वचा की इसी सतह में मेलानिन ( Melanin ) नामक पदार्थ होता है । त्वचा का रंग इसी पदार्थ के कारण होता है । एपिडर्मिस के नीचे की सतह को डर्मिस ( Dermis ) कहते हैं । 

इसी में रक्त वाहिनियां और नाड़ियां होती हैं । त्वचा का पोषण इन्हीं रक्त वाहिनियों द्वारा होता है । नाड़ियां स्पर्श की सूचना मस्तिष्क तक ले जाती हैं । स्वेद ग्रंथियां ( Sweat Glands ) तथा तेल ग्रंथियां भी इसी सतह में होती हैं ।

त्वचा को साफ रखना बहुत ही जरूरी है , क्योंकि सफाई से त्वचा के छोटे - छोटे छेद खुले रहते हैं और त्वचा सम्बन्धी रोगों का अंदेशा भी कम रहता है ।


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post