क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ? Is there a clock in our body too?

क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ? Is there a clock in our body too?
biological clock in humans, by - Addicted04

कुछ लोगों में यह अद्भुत क्षमता देखने को मिलती है कि यदि वे रात को सोते समय , सुबह किसी निश्चित समय पर उठने का निश्चय करें तो उस समय पर बिना किसी घड़ी की सहायता से उठ जाते हैं । 

हो सकता है कि इस प्रकार का अनुभव तुम्हें न भी हुआ हो लेकिन निश्चय ही हमारे शरीर में एक स्थायी लय ( rythm ) होती है । उसी से हमें समय का ज्ञान हो जाता है । 

हम रात्रि में लगभग आठ घंटे सोते हैं । हमारे शरीर का तापमान दिन के समय के अनुसार ऊपर - नीचे होता रहता है । इसी प्रकार दिल की धड़कन का वेग भी बदलता रहता है । 

अब प्रश्न उठता है कि शरीर के ये सभी तालमेल क्या इस प्रकार की आन्तरिक घड़ी पर निर्भर करते हैं या दिन और रात के अंधेरे पर निर्भर करते हैं ? 


इस विषय में एक प्रसिद्ध प्रयोग से कुछ तथ्य प्राप्त हुए थे । कई महीनों तक कुछ प्रयोगकर्ताओं को एक ऐसी गुफा में बन्द कर दिया गया , जहां दिन का प्रकाश दिखाई ही नहीं देता था । 

घड़ी न होने से उन्हें समय का भी कोई ज्ञान नहीं हो पाता था । वे इसी स्थिति में कई महीने तक रखे गए । उन्हें गैस हीटर , रोशनी , किताबें और इसी प्रकार की अन्य सुविधाएं दी गई थी ताकि उनका जीवन उस ठंडी गुफा में भी आनंदमय रह सके । 

वे अपने बेस कैम्प ( Base camp ) को अपने जागने , खाने और सोने आदि की सूचनाएं टेलीफोन से देते रहते थे । वे अपने पेशाब की बोतलें भी ऐसी जगह पर रख देते थे , जहां से वैज्ञानिक उन्हें बिना दिखाई दिए इकट्ठी कर लेते थे । 

क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ? Is there a clock in our body too?
Brain Clock ??

एक दूसरे प्रयोग में कुछ लोग जमीन के नीचे विशेष प्रकार से निर्मित मकानों में रखे गए । उन्होंने भी बाहरी वैज्ञानिकों को अपने दैनिक कार्यकलाप के समय की नियमित सूचनाएं दीं । 

दोनो ही प्रयोग में अधिकतर प्रयोगकर्ता नियमित समय से सोए और नियमित समय से जागे । उनमें से कुछ ही ऐसे थे , जो अपने दैनिक कार्यक्रमों में अनियमित पाए गए ।

इन सभी प्रयोगों के आधार पर यह माना जा सकता है कि हमारे शरीर के अन्दर अवश्य ही आन्तरिक घड़ियां बनी हुई हैं । वैज्ञानिक इन घड़ियों के अस्तित्व के विषय में जान गए हैं की ये सब दिमाग ( brain ) से जुड़े है लेकिन वे अभी तक यह नहीं जान पाए है कि ये घड़िया दिमाग में किस हिस्से से कार्य करती हैं , देखने में कैसी लगती हैं तथा उनके चलने की प्रक्रिया क्या है ? 

इस विषय में शोध जारी है । आशा की जा सकती है कि वैज्ञानिक निकट भविष्य में इन्हें खोज पाने में सफल होंगे ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post