Doxycycline tablets क्या हैं ?
Doxycycline एक broad-spectrum एंटीबायोटिक है । मेडिकल भाषा में इसे टेटरासाइक्लिन भी कहते हैं । यह लगभग सभी प्रकार के बैक्टीरियल इनफेक्शन में उपयोग किया जाता है । दवा का असर उपयोग में लेने के बाद 18 से 24 घंटे तक रहता है । इस दवा का उपयोग हमेशा डॉक्टर से सलाह करके ही लेना चाहिए ।
उपयोग -
- respiratory infection ( फेफड़ों के इन्फेक्शन में ),
- skin infection ( त्वचा से संबंधित किसी भी प्रकार के इंफेक्शन में ),
- plague ( चूहे के द्वारा फैलने वाली एक प्रकार की बीमारी ),
- sexual transmitted infection ( असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से फैले इन्फेक्शन में ),
- मलेरिया से बचाव या उसका इलाज में,
- vagina white discharge ( योनि मार्ग से सफेद पानी आने पर ),
- Rocky Mountain spotted fever ( बैक्टरिया के कारण होने वाला एक प्रकार का रोग है जिसमें हाथ और पैरों में लाल चकत्ते जैसे उभर आते हैं ),
- टाइफाइड फीवर में,
- Q fever ( एक प्रकार का लारवा से होने वाला रोग जिसमें शरीर में जगह - जगह गड्ढे घाव जैसा उभार निकल आता है ),
- UTI ( मूत्र मार्ग के इंफेक्शन में ),
Doses -
100mg ( 1 कैप्सूल दिन में 1 बार )
अगर आप कैप्सूल की जगह इंजेक्शन ले रहे हैं तो आप पहले दिन 2 इंजेक्शन ले सकते हैं पहला सुबह दूसरा शाम को, उसके बाद एक इंजेक्शन रोजाना जब तक डॉक्टर इसे लेने की सलाह देते हैं,
Side effect -
- उल्टी,
- घबराहट,
- पेचिश या दस्त,
- भूख की कमी,
- मुंह का सूखापन,
- जीभ पर काले बाल निकल आना,
- गले में दर्द,
- आलस,
- सिर में दर्द इत्यादि जैसी समस्याएं हो सकती है ।
चेतावनी -
इसे 8 साल से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं में बिल्कुल भी प्रयोग में ना लाएं । इसके अलावा है जिसको किडनी या लीवर की कोई बीमारी हो तो ऐसे लोग भी इस दवा का उपयोग ना करें