Diethylcarbamazine citrate टेबलेट क्या है ? किन - किन बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है ?
दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम Diethylcarbamazine citrate टेबलेट के बारे में बात करेंगे, जो आपको मार्केट में Banocide forte से आती है, आज की इस पोस्ट में हम Diethylcarbamazine citrate टेबलेट के बारे में जानेंगे कि यह टेबलेट क्या है? इसका उपयोग किन-किन परिस्थितियों में किया जाता है? इसके अलावा इस टेबलेट के साइड इफेक्ट? डोसेस? तथा मार्केट में यह आपको और किन-किन ब्रांड नामो से आपको मिल जाएगी? इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे ।
Diethylcarbamazine citrate मेडिसिन क्या है ?
Diethylcarbamazine citrate एक प्रकार की anthelmintic medicine होती हैं यानी यह मेडिसिंस हमारे शरीर के अंदर कृमियों यानी कीड़ो को मारने का काम करती है, जैसे फाइलेरिया इत्यादि ।
![]() |
| Filariasis patient |
Diethylcarbamazine citrate मेडिसिंस के मार्केट के मिलने वाले मोस्ट पॉपुलर ब्रांड्स कौन-कौन से हैं ?
- Banocide
- Eofil
- Resofyl
- Dicarb
- Hetrazan
Diethylcarbamazine citrate मेडिसिन का उपयोग किन- किन बीमारियों में किया जाता है ?
1. इस मेडिसिंस का प्रमुख उपयोग फाइलेरिया की बीमारी ( जिसे हम हाथी पावँ के नाम से भी जानते हैं ) में किया जाता है,
2. इसका उपयोग Tropical eosinophilia में भी लाया जाता है ( एक प्रकार का फेफड़ों में होने वाला रोग है जो कि मुख्यतः कृमियों के कारण उत्पन्न होता है )
3. इसका उपयोग Onchocerciasis जिसे हम river blindness के नाम से भी जानते हैं ( यह प्रकार का त्वचा में होने वाला रोग है जिसके कारण त्वचा के अंदरूनी हिस्से में खुजलाहट उत्पन्न होती है । यह खुजलाहट कृमियों के कारण ही होती है उसके बाद यह रोग बढ़कर आंखों में इंफेक्शन तथा ब्लाइंडनेस की समस्या उत्पन्न करती है )
4. इस टेबलेट का उपयोग हाइड्रोसील यानि अंडकोष की समस्या में भी की जाती है,
5. अन्य दूसरे प्रकार के कृमियों को मारने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है ?
Diethylcarbamazine citrate टेबलेट का उपयोग करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
गर्भवती महिलाएं को टेबलेट खुद से कभी नहीं लेनी चाहिए इसे लेने से पूर्व किसी डॉक्टर से इसकी सलाह अवश्य ले लें ।
बच्चों में भी यह मेडिसिन खुद से नहीं देनी चाहिए ।
Diethylcarbamazine citrate टेबलेट के साइड इफेक्ट क्या-क्या हो सकते हैं ?
- सिर दर्द,
- उबासी आना,
- उल्टी होना,
- लीवर में समस्या आना,
- जी घबराना,
- पेट में दर्द,
- बालों का झड़ना,
- बुखार तथा चक्कर आना,
- इसके अलावा खुजली इत्यादि की समस्या आ सकती है,
Dose -
इस टैबलेट को व्यक्ति को 1mg प्रति किलोग्राम के हिसाब से तीन भागों में दिया जाता है ( यानी सुबह-दोपहर-शाम खाना खाने के बाद )
वैसे तो इस टेबलेट को अलग-अलग बीमारियों के हिसाब से अलग-अलग डोज़ में दिया जाता है फिर भी हमने आपको एक सामान्य मात्रा में दी जाने वाली डोज़ के बारे में बताया है जो लगभग सभी बीमारियों के लिए दी जा सकती है । बेहतर परिणाम देखने के लिए इस टेबलेट को 14 से लेकर 21 दिनों तक चलाया जा सकता है । यह पूरी तरह डॉक्टरों द्वारा निर्धारित किया जाता है ।

