general practice के लिए TOP 8 category की सामान्य दवाईयाँ और उसके Doses ?

आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे कॉमन्स मेडिसिंस के बारे में जो हमारे लिए बेहद जरूरी हैं चाहे, आप इसे अपनी कोई सामान्य रोग के इलाज के लिए उपयोग करें या फिर अगर आप किसी मेडिकल फील्ड में हैं और आप मेडिसिन प्रैक्टिसनर के रूप में कार्यरत हैं तो भी यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद ही साबित होगी ।

( 1 ) Bronchodilator - 

ऐसे मेडिसिन का उपयोग हम तब करते हैं जब किसी बीमारी की वजह से फेफड़ों में मौजूद छोटे-छोटे सूक्ष्म पाइपनुमा ट्यूब सिकुड़ जाते हैं जिससे व्यक्ति को सांस लेने में काफी मुश्किल होती है । इसी सिकुड़न को कम करने के लिए हम Bronchodilator मेडिसिंस का उपयोग करते हैं । Bronchodilator मेडिसिन की कैटेगरी में वैसे तो बहुत सारी मेडिसिंस आते हैं लेकिन हमने यहां सिर्फ 2 मेडिसिंस के बारे में बताया है जो कि सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाती है ।

1. Salbutamol -

dose - 

0.2mg / kg / day ( यहां हमने डोज़ को 1 दिन में इतना लेना चाहिए यह व्यक्ति के शरीर के वजन अनुसार बताया है लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि व्यक्ति को पूरी डोज़ एक बार में नहीं लेनी है बल्कि दिन में 2 या 3 बार में लेनी चाहिए )

available in - 

  • 2mg - 4mg ( Tablets )
  • 2mg / 5ml ( syrup )


2. Tebunaline -


dose - 

  • ( ऊपर बताए के अनुसार )

available in - 

  • 2.5mg / 5mg ( tablets )
  • 1.5mg / 5ml ( syrup )
  • 0.5mg / 1 ml ( injection )


( 2 ) Antibiotics - 

शरीर में जब किसी प्रकार की बैक्टीरियल इनफेक्शन होती है तो उसे खत्म करने के लिए मुख्य रूप से एंटीबायोटिक मेडिसिन का उपयोग किया जाता है । 

( जहां हम कुछ जरूरी है एंटीबायोटिक मेडिसिन के बारे में ही बताया है जो कि आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे और इस पोस्ट में आगे बताए जा रहे मेडिसिंस भी उसकी उपयोगिता के आधार पर दी गई है यानी जिसका उपयोग आज की डेट में सबसे अधिक हो रहा है हमने उन्ही मेडिसिन को यहाँ बताया है )

1. Amoxycillin -

dose - 

  • 20-40mg / kg / day 

available in - 

  • 250mg ( tablets )
  • 125mg / 5ml / ( syrup )
  • 100 / 250 / 500mg / 2ml ( injection )


2. Gentamicin -


dose - 

  • 3-5mg / kg / day

available in - 

  • 20-40mg / ml ( injection )


( 3 ) Analgesic - 

किस कैटेगरी में ऐसी मेडिसिन आती है हैं जिसका उपयोग मुख्यतः दर्द के निवारण के लिए किया जाता है ।

1. Aspirin -


dose - 

  • 30-60mg / kg / day 

available in - 

  • 500mg ( tablets )


2. Paracetamol -


dose - 

  • 30-40mg / kg / day

available in - 

  • 500mg ( tablets )
  • 125mg / 5ml ( syrup )
  • 125mg / ml ( injection )


( 4 ) Antihistamine - 

Antihistamine ऐसी मेडिसिंस होती हैं जिनका उपयोग शरीर में हुए किसी प्रकार के एलर्जी रिएक्शन में किया जाता है । दरअसल ऐ मेडिसिंस शरीर में ज्यादा बन रहे हिस्टामिन के प्रोडक्शन को कम करती है क्योकि यही हिस्टामिन शरीर में एलर्जी उत्पन्न करने का कार्य करती है ।

1. Pheniramine - 

dose - 

  • 0.5mg / kg / day ( लगभग हर 8 घंटे में )

available in -

  • 25mg & 50mg ( tablet )


2. Cetrizine -


dose - 

  • if less than 30kg use 5mg

available in -

  • 15mg / 5ml ( syrup ) 
  • 10mg tablets


( 5 ) Anthelmintic - 

इस मेडिसिन के कैटेगरी में ऐसे मेडिसिंस आते हैं जो मुख्य रूप से कृमियों यानी कीड़ों को नष्ट करने का कार्य करती है । जैसे यदि किसी व्यक्ति के पेट में कीड़े हो गए हो जिसके कारण पेट में दर्द और मरोड़े उठ रही हो इसके अलावा मल में भी कीड़े आ रहे हो तो ऐसे में इन मेडिसिंस का उपयोग किया जाता है ।

1. Mebendazole - 


dose -

  • 2 to 5 year old ( 50mg दिन में दो बार )

available in -

  • 100mg ( tablat )
  • 100mg / 5ml ( syrup )


2. Albendazole -


dose - 

  • below 2 year ( 200mg )
  • above 2 year ( 400mg )

available in -

  • 100mg ( tablets )
  • 100mg / 5ml ( syrup )


( 6 ) Anti - amoebics - 

इस मेडिसिन की कैटेगरी में ऐसे मेडिसिन आते हैं जो अमीबा के इन्फेक्शन को खत्म करने का काम करती है । जब किसी व्यक्ति को अमीबा का इन्फेक्शन होता है तो व्यक्ति में खासकर पेचिस के लक्षण देखने को मिलते हैं इसके साथ ही डायरिया, पेट में दर्द, पेट में ऐठन इत्यादि के भी लक्षण देखने को मिल सकते हैं ।

1. Metronidazole -


dose -

  • 25mg / kg / day 

available in -

  • 100mg / 5ml ( syrup )
  • 500mg / 100ml ( injection )


2. Tinidazole -

dose -

  • 50mg / kg / day

available in -

  • 300mg, 500mg ( tablet )
  • 75mg / 5ml ( syrup )


( 7 ) NSAIDs - 

यह एक non - steroid anti-inflammatory drugs होती है इन दवाइयों का उपयोग एनाल्जेसिक और एंटीपैरासाइटिक इफेक्ट के लिए उपयोग में लाई जाती है । इन मेडिसिंस की खास बात यह होती है कि इन्हें लगातार लेने के बावजूद भी इनकी आदत नहीं पड़ती ।

1. Ibuprofen -


dose -

  • 10 - 15mg / kg / day

available in -

  • 200, 400mg ( tablets )
  • 100mg / 5ml ( syrup )


( 8 ) Steroids - 

इस मेडिसिन की कैटेगरी में उन मेडिसिंस कोे रखा गया है जो मुख्य रूप से एन्टी-इंफ्लामेशन के रूप में प्रयोग की जाती है । इसके अलावा इन मेडिसिन को किसी अन्य मेडिसिन के साथ कंबाइन करके भी दिया जा सकता है जिससे उन मेडिसिन का इफ़ेक्ट कई गुना तक बढ़ जाता है ।

1. Dexamethasone -


dose -

  • 0.1 - 0.2mg / kg / day  या 0.5mg ( दिन में 2 बार )

available in -

  • 0.5mg ( tablets )
  • 0.5mg / ml ( drops )
  • 4mg / ml ( injection )


2. Prednisolone -


dose -

  • 2mg / kg / day

available in -

  • 5, 10, 20mg ( tablet )

Post a Comment

Previous Post Next Post