Pentoxifylline टेबलेट क्या है ? इसका उपयोग किन परिस्थियों में किया जाता है ?

Pentoxifylline टेबलेट क्या है ? इसका उपयोग किन परिस्थियों में किया जाता है ?


Pentoxifylline टेबलेट का उपयोग हमारे शरीर में खून को पतला करने के लिए किया जाता है, इसके साथ ही यह खून में उपस्थित प्लेटलेट को आपस में जोड़ने से भी रोकने का कार्य करती है जिससे नसों के अंदर खून का थक्का नहीं जम पाता और नसों में खून का बहाव सुव्यवस्थित रूप से चलता रहता है । 

pentoxifylline tablet आपको टेबलेट तथा इंजेक्शन दोनों फॉर्म में मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी, परंतु आज की इस पोस्ट में हम केवल pentoxifylline tablet टेबलेट के बारे में ही बात करेंगे । मार्केट में यह टेबलेट 400 मिलीग्राम के स्ट्रैंथ के साथ आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगी ।

Popular brand name - 

  • Trental 400
  • Perital 400
  • Cabaza
  • Pentoxia - 400ER
  • Phospopen - 400

Pentoxifylline tablet का उपयोग किन-किन परिस्थितियों में किया जाता है ?

इसका उपयोग मुख्य रूप से धमनियों से जुड़ी हुई समस्याओं में किया जाता है । जैसे "पेरीफेरल आर्टरी डिजीज" यह एक प्रकार की बीमारी है जिसमें पैरों तथा हाथों के धमनिया सिकुड़ जाती हैं जिससे कि खून का संचरण आसानी से नहीं हो पाता जिस कारण व्यक्ति के हाथ पैर में दर्द, कमजोरी तथा सुन्न जैसा एहसास जैसे लक्षण दिखाई देती है, तो ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति को यह टेबलेट दी जाती है, इसके अलावा एक और बीमारी जिसे डायबीटिक न्यूरोपैथी नाम से जाना जाता है उस बीमारी में भी इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है ।

यदि किसी व्यक्ति को ज्यादा अल्कोहल सेवन करने के कारण लीवर में सूजन आ गई हो तो इसके इलाज के लिए भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है । इसके अलावा यदि किसी पुरुष में बांझपन की शिकायत हो तो उसे ठीक करने के लिए भी इस टेबलेट का प्रयोग किया जाता है । रिसर्चओं में यह देखा गया है इस टेबलेट के उपयोग से वीर्य में शुक्राणुओं की उम्र बढ़ जाती है इसके अलावा इस टैबलेट के और कई उपयोग है जो डॉक्टर अपने अनुभव के आधार पर मरीज को दे सकते हैं ।

Pentoxifylline tablet के क्या-क्या साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं ?

  • जी घबराना,
  • उल्टी होना, 
  • अपच के कारण पेट में दर्द होना, 
  • पेट में हलचल जैसा महसूस होना, 
  • गैस बनना, 
  • किसी-किसी व्यक्ति में दस्त होना, 
  • एलर्जी रिएक्शन होना, 
  • कमजोरी महसूस होना, 
  • मांसपेशियों में दर्द होना,

अगर आपको ऐसे साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हो तो तुरंत इस दवा को बंद कर देना चाहिए तथा किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । 

Pentoxifylline tablet का उपयोग कैसे किया जाता है ?

इस टेबलेट की मात्रा मरीज की स्थिति को देखकर डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है फिर भी इसे हम सामान्य तौर पर मरीज को खाना खाने के बाद दिन में 2 बार दिया जा सकता है । इसे मरीज को उसके जरूरत के अनुसार 7 दिन से लेकर 20-21 दिनों तक भी दिया जा सकता है । यह पूरी तरह मरीज की स्थिति को देखकर डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post