एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? What is appendicitis?

एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? What is appendicitis?
What is appendicitis?

एपेनडिक्स ( appendix ) मनुष्य की आंत का एक हिस्सा होता है । इसका पूरा नाम वर्मीफोर्म एपेडिक्स  ( vermiform appendix ) है । हिन्दी में इसे उनडुकपुच्छ कहते हैं । इसका आकार कृमि ( worm ) जैसा होता है , इसलिए इसे यह नाम दिया गया है । 

यह अंग पेट के दाहिनी ओर के निचले भाग में होता है । इसका सही स्थान वह होता है , जहां छोटी आंत और बड़ी आंत एक दुसरे से मिलते हैं । इस स्थान को केकम ( cacum ) कहते हैं । इसका आकार एक नली जैसा होता है , जिसका एक सिरा बन्द और दूसरा सिरा केकम में खुलता है । 

आदमी के एपेनडिक्स की लम्बाई तीन से चार इंच होती है और इसकी मोटाई आधा इंच से कुछ कम होती है । इसका शरीर में कोई जाना - माना कार्य नहीं है । सम्भवतः हजारों वर्ष पहले यह मनुष्य के पाचन संस्थान का एक महत्वपूर्ण अंग था और यह सैलुलोज को पचाने का काम करता था । 

ऐसा विश्वास किया जाता है कि यह अंग मनुष्यों के शरीर से धीरे - धीरे विलुप्त होता जा रहा है , इसलिए इसे शरीर का निरर्थक अंग भी कहते हैं । एपेडिक्स में मांसपेशियों से बने वाल्व होते हैं , जो म्यूकस ( mucus ) जैसे अपशिष्ट पदार्थों को केकम में भेजते रहते हैं । 

यदि कोई वस्तु एपेनडिक्स के खुले सिरे को रोक देती है तो अपशिष्ट पदार्थों के लगातार निकलने और इस अंग में जीवाणुओं की उपस्थिति से एक दबाव पैदा हो जाता है । 

इस अंग पर किटाणु भी हमला कर सकते हैं । इन सबसे इस अंग में सूजन आ जाती है । इसी को हम एपेनडिसाइटिस कहते हैं । इस स्थिति में व्यक्ति को भयानक दर्द का अनुभव होता है । 

यह दर्द शरीर के दाहिने भाग में पेट के नीचे होता है । रोगी को चक्कर आने लगते हैं और उल्टी आने लगती है । कभी - कभी दस्त भी लग जाते हैं । सामान्यतः ऐसी स्थिति में बुख़ार कम होता है लेकिन एपेनडिक्स के फटने पर बुखार अधिक भी हो सकता है ।

एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? What is appendicitis?
surgery for appendicitis.

जब व्यक्ति को एपेडसाइटिस हो जाए तो तुरंत ही उसकी शल्य - चिकित्सा ( surgery ) कराना जरूरी है । ऐसी स्थिति में डाक्टर पेट को थोड़ा - सा काट कर एपेनडिक्स को बाहर निकाल देते हैं और कटे हुए छिद्रों में टाके लगा देते हैं । इस रोग की शल्य - चिकित्सा के लिए रोगी को बेहोश करना होता है । 

प्राचीन काल में पश्चिम के लोग सोचा करते थे कि बैरी ( berries ) खाने से यह रोग हो जाता है क्योकि उसके बीजों से एपेंडिक्स भरकर फल जाता है लेकिन वास्तविकता यह नहीं है । 

वास्तविकता यह है कि बिना पचा हुआ खाना एपेनडिक्स के खुले भाग से चिपक जाता है और इसे बन्द कर देता है । इससे जीवाणओं को बढ़ने के लिए गर्म और बन्द स्थान मिल जाता है । जीवाणओं की वद्धि बड़ी तेजी से होती है , जिससे इस अंग में दर्द पैदा करने वाली सुजन आ जाती है ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post