हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ? Which substances act as fuel for our body?

हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ? 

हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ? Which substances act as fuel for our body?
Which substances act as fuel for our body? By - OpenStax College

जिस प्रकार एक इंजन को चलाने के लिए पेट्रोल , कोयले या विद्युत की आवश्यकता होती है , ठीक उसी  प्रकार मनुष्य की शरीर - रूपी मशीन को चलाने के लिए भी ईंधनों की आवश्यकता होती है । इन्हीं से शरीर को ऊर्जा मिलती है । ये ईंधन भोजन और पेय पदार्थों से प्राप्त होते हैं । 

इसके साथ ही साथ , शरीर को ऑक्सीजन और जल की भी आवश्यकता होती है । शरीर को ईंधन देने वाले पदार्थों में मुख्यतः कार्बन , हाइड्रोजन , नाइट्रोजन , कैल्शियम , फास्फोरस , लोहा आदि होते हैं । 

कैल्शियम और फास्फोरस मुख्य रूप से हड्डियों में होता है । कार्बन , नाइट्रोजन , हाइड्रोजन और ऑक्सीजन शरीर के समस्त भागों में होते हैं । चीनी मुख्यतः यकृत ( lever ) और लोहा( iron) रक्त में होता है । 

जब ये ईंधन शरीर में खर्च होते हैं तो इनसे अपशिष्ट पदार्थ ( waste products ) बनते हैं । प्रतिदिन हम अपने शरीर से दो किलोग्राम मल और मुत्र का त्याग करते हैं । सांस के द्वारा कार्बन डाइआक्साइड भी अपशिष्ट पदार्थ के रूप में बाहर निकल जाती है । 

पसीने तथा सांस के साथ लगभग 400 ग्राम पानी भी बाहर निकल जाता है । शरीर को सुचारु रूप से चलाने के लिए हमें इन पदार्थों की आपूर्ति करनी पड़ती है । मनुष्य इन पदार्थों को अपने भोजन से प्राप्त करता है । ये पदार्थ शरीर के अन्दर ऊर्जा में बदल जाते हैं और इनके अपशिष्ट अंश मल - मूत्र के रूप में शरीर के द्वारा त्याग दिए जाते हैं ।

हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ? Which substances act as fuel for our body?
Human_Body_Temperature_Scale, by - Foxtrot620

मानव शरीर का तापमान 98 ° से लेकर 99 ° फेरेनहाइट के बीच में बना रहता है । शरीर में पैदा होने वाली ऊष्मा और काम में खर्च होने वाली ऊष्मा के बीच में यह एक आश्चर्यजनक संतुलन है । शारीरिक प्रक्रियाएं इस प्रकार चलती हैं कि ईंधन से पैदा होने वाली ऊष्मा तथा शरीर में काम आने वाली ऊष्मा के बीच संतुलन बना रहता है और शरीर का तापमान स्थिर रहता है । 

हमारा शरीर एक ऐसी मशीन है , जो बिना रुके चलती ही रहती है । यहां तक कि जब हम सोए होते हैं , तब भी हमारा शरीर बहुत से क्रियाकलापों में व्यस्त रहता है । सांस लेने की क्रिया , पाचन - क्रिया , दिल के धड़कने की क्रिया हमेशा ही चलती रहती है । इन सभी क्रियाओं में निरन्तर ईंधन खर्च होता रहता है ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post