हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ? What does our brain do?

हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ? What does our brain do?
What does our brain do?

मस्तिष्क हमारे शरीर का महत्त्वपूर्ण अंग है । यह केंद्रीय नाड़ी संस्थान का एक हिस्सा है । यह कोशिकाओं से बना है , हमारे मस्तिष्क में लगभग दस अरब कोशिकाएं हैं । 

मनुष्य के मस्तिष्क का भार लगभग 1.4 किग्रा. होता है , यह खोपड़ी में होता है । सोना , उठना , बैठना , चलना , फिरना , भोजन का पचना , शरीर का तापमान का एक सा रहना , सांस लेना , देखना , सुनना आदि समस्त शारीरिक क्रियाएं मस्तिष्क द्वारा ही नियंत्रित की जाती हैं ।

हमारे मस्तिष्क के तीन हिस्से होते हैं - 

1. सेरीब्रम ( Cerebrum ) , 
2. सेरीबेलम ( Cerebellum ) और ,
3. मेडला sitaatte ( Medulla Oblongata ) ।

1. सेरीब्रम : - यह मस्तिष्क का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है । यह खोपड़ी के पीछे के हिस्से में ऊपरी सतह पर स्थित है । यह दो गोलार्द्धों में होता है । इसकी सतह पर बहुत से घुमाव और झुर्रियां बंटी होती हैं । यह सतह ग्रे मैटर ( Grey Matter ) से बनी होती है । 

इस सतह के नीचे व्हाइट मैटर होता है , जो बहुत से तंतुओं से मिलकर बनता है । मस्तिष्क का यह हिस्सा सभी ऐच्छिक क्रियाओं पर नियंत्रण करता है - देखना , सुनना और कुछ मांसपेशियों की गति इसी भाग द्वारा नियंत्रित होती है । 

2. सेरीबेलम : - खोपड़ी का नीचे का हिस्सा सेरीबेलम कहलाता है । यह हिस्सा सेरीब्रम के नीचे स्थित होता है । यह शरीर को संतुलन में रखता है और मांसपेशियों में समन्वय स्थापित करता है । यदि मस्तिष्क के इस भाग में चोट लग जाती है , तो आदमी चल फिर नहीं सकता ।

3. मेडुला ओबलौंगटा : - मस्तिष्क का तीसरा हिस्सा अर्थात् मेडुला ओबलौंगटा का आकार अंगूठे के ऊपरी भाग के बराबर होता है । यह रीढ़ की हड्डी के ऊपरी सिरे में स्थित होता है । मस्तिष्क का यह हिस्सा सांस लेने की क्रियां , दिल की धड़कन , पाचन क्रिया आदि को नियंत्रित करता है । यहीं से नाड़ी तंतु रीढ़ की हड्डी को जाते हैं ।

मस्तिष्क का बायां हिस्सा शरीर के दायें भाग को और दायां हिस्सा शरीर के बायें भाग को नियंत्रित करता है । मनुष्य का सारा मस्तिष्क खोपड़ी की मोटी हड्डियों के बीच सरक्षित रहता है , लेकिन सिर में चोट लगने से मस्तिष्क के किसी भी हिस्से को हानि हो सकती है ।

इसलिए सिर को चोट लगने से हमेशा बचाने का प्रयास करना चाहिए । यदि मस्तिष्क को थोड़ी देर के लिए भी आक्सीजन न मिले तो भयानक परिणाम हो सकते हैं ।

कुछ रोगों के आक्रमण से मस्तिष्क के कार्यकलापों में अंतर आ जाता है । इससे मनुष्य के व्यवहार और दक्षता में भी अंतर आ जाता है ।

कुछ औषधियों से भी मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है , इसलिए अधिक औषधियों का सेवन हानिकारक है । मस्तिष्क हमारे शरीर का महत्त्वपूर्ण भाग है , इसलिए इसकी सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है ।


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post