कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ? Why does food sometimes become poisonous?

कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ? 

कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ? Why does food sometimes become poisonous?
Why does food sometimes become poisonous?

कई बार हम समाचार - पत्रों में पढ़ते हैं कि अमुक शादी में भोजन के विषैले प्रभाव से कई व्यक्ति मर गए । आम जीवन में भी शरीर पर भोजन के विषैले प्रभावों से लोगों को मरते देखा जाता है ।

क्या तुम जानते हो कि भोजन से शरीर में विषैले प्रभाव कैसे फैल जाते हैं  - 

फूड पॉइजनिंग भोजन में उपस्थित अद्धियों के पेट में पहुंचने के कारण होता है । यदि कोई व्यक्ति गंदा पानी पी लेता है या बिना धुले फल और सब्जियां खा लेता है , तो उसे फुड पॉइनिग हो सकता है । 

अधिक देर तक खुले में रखने से भोज्य पदार्थों में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं , जो पेट में पहुंचकर जहरीला असर पैदा करते हैं । यदि भोज्य पदार्थों में जस्ता , सीसा और तांबा जैसी धातुओं की अशुद्धियां मिली हों तो फूड पॉइजनिंग हो सकता है । 

भोजन का विषैला प्रभाव होते ही उल्टी आने लगती है और दस्त हो जाते हैं । कभी - कभी मांसपेशियों का पक्षाघात हो जाता है । यदि समय पर इलाज न किया जाए तो आदमी की मौत हो जाती है । 

बैक्टीरिया से होने वाले प्रभाव बहुत ही घातक होते हैं । बैक्टीरिया एक प्रकार के टौक्सिन पैदा करते हैं , जो शरीर पर जहरीला प्रभाव डालते हैं । ऐस्परगिलस ( Aspergillus ) नामक फंगस से दूषित भोजन द्वारा भी फूड पॉइजनिंग हो जाता है ।

भोजन के विषैले प्रभाव से बचने के लिए उसे साफ रखना बहुत ही जरूरी है । गेहूं , चना आदि को पानी से धोकर ही पिसवाना चाहिए , क्योंकि इनको सुरक्षित रखने के लिए बहुत सी कीटाणु विनाशक औषधियां प्रयोग में लाई जाती हैं , जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही घातक होती हैं । 

सड़े गले या बदबू वाले भोजन भुल कर भी नहीं करने चाहिए । फलों और सब्जियों को पोटाशियम परमेगनेट के घोल से धोकर खाना चाहिए .


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post