इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? What is an electromyogram?

इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ?  

इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ?  What is an electromyogram?
What is an electromyogram? By - BruceBlaus

हमारे शरीर में बहुत - सी मांसपेशियां ( muscles ) हैं । ये मांसपेशिया शरीर की गतिविधिया के लिए जिम्मेदार है । जब ये मांसपेशिया क्रियाशील होती है - जैसा कि सिकुड़ने की क्रिया या उत्तेजना की क्रिया में होता है , तब इनसे विद्युत स्पंद ( impulse ) पैदा होते हैं । इन्हीं विद्युत स्पंदों को एक आरेख ( graph ) के रूप में चित्रित कर लेना इलेक्ट्रोमायोग्राफी कहलाता है । इस आरेख को इलेक्ट्रोमायोग्राम कहते हैं । संक्षेप में इसे ई.एम.जी. कहते हैं । 

मांसपेशियों से संबंधित रोगों का निदान करने के लिए इलेक्ट्रोमायोग्राम बहुत ही महत्त्वपूर्ण सूचना प्रदान करते हैं । इस कार्य के लिए मांसपेशियों से पैदा होने वाले स्पंद तब प्राप्त किए जाते हैं , जब मांसपेशियां ऐच्छिक रूप से सिकुड़ती हैं । 

इस कार्य के लिए एक यंत्र प्रयोग में लाया जाता है , जिसके इलेक्ट्रॉड उस मांसपेशी के साथ लगा दिए जाते हैं , जिसका अध्ययन करना होता है । ये इलेक्ट्रॉड तार की सहायता से विद्युत स्पंद लाते हैं , जो एक पैन की सहायता से एक आरेख - पत्र पर अंकित हो जाते हैं । 

अब प्रश्न उठता है कि मांसपेशियों से विद्युत स्पंद कैसे पैदा होते हैं ? 

हमारी एक मांसपेशी बहुत - सी मोटर - इकाइयों ( motor units ) से मिलकर बनी होती है । एक मोटर - इकाई में मेरुरज्जु ( spinal cord ) से पेशी - तंतुओं तक न्यूरोन ( neuron ) आते हैं । 

मांसपेशी की क्रिया एक विभवान्तर ( potential difference ) के कारण पैदा होती है । इसी विभवान्तर को मायोग्राम में आरेखित किया जाता है । मांसपेशी की एक - एक कोशिका ( cells ) के इलेक्ट्रोमायोग्राम लेना बहुत कठिन है क्योंकि मांसपेशी के तंतु को अलग नहीं किया जा सकता । 

आमतौर पर इलेक्ट्रॉड बहुत से तंतूओं की क्रियाशीलता का ही लेखा - जोखा करता है । इलेक्ट्रोमायोग्राम की सहायता से मांसपेशियों के बहुत से रोगों का पता लगाया जा सकता है ।

इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ?  What is an electromyogram?
By - Mundal

किसी मांसपेशी का इ.एम.जी. अंकित करने का तरीका चित्रों में दिखाया गया है । इस आरेख में यह पता चल सकता है कि मांसपेशी की क्रिया के फलस्वरूप कितनी विद्युत धारा पैदा होती है । 

ई.एम.जी. की सहायता से मांसपेशी के सिकड़ने की स्थिति का पता लगाया जा सकता है । विद्युत उत्तेजना ( stimulation ) द्वारा भी ई.एम.जी. आरेखित किए जाते हैं । जब विद्युत उत्तेजना दी जाती है तो उत्तेजना का समय 0.1 से 0.5 मिली सेकंड का होता है और इस उत्तेजना प्रक्रिया में लगभग 100 वोल्ट की स्पंद देनी होती है ।

मांसपेशियों की ई.एम.जी. द्वारा उनकी प्रतिवर्ती क्रियाओं का अध्ययन भी किया जा सकता है । इससे मांसपेशी के कार्य करने के स्तर का पता लगाया जा सकता है । ई.एम.जी. की सहायता से मांसपेशियों की थकान की स्थितियों का भी पता लगाया जा सकता है । 

आदमी की मांसपेशियों को 5 से 15 हर्ट्ज के अन्तरालों में उत्तेजित किया जा सकता है । सामान्य तंत्रिकाएं देर तक होने वाली उत्तेजना से भी बहुत कम परिवर्तन प्रदर्शित करती हैं । इलेक्ट्रोमायोग्राफी के आधार पर हम मांसपेशियों के बहुत से विकारों का पता लगा सकते हैं ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post