अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ? How do blind people read and write?

अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ? How do blind people read and write?
How do blind people read and write?

सारे संसार में अंधे लोग लिखने व पढ़ने के लिए ब्रेल लिपि ( Braille Script ) का प्रयोग करते हैं । इस लिपि का विकास सन् 1824 में फ्रांस के लई ब्रेल ( Louis Braille ) ने उस समय किया था । 

जब वे पेरिस के ' नेशनल इंस्टीट्यूट फार ब्लाइंड चिल्ड्रन ' के विद्यार्थी थे । दुर्भाग्यवश ब्रेल तीन वर्ष की उम्र में अपने पिता की दुकान में चमड़ा काटते समय आंखों में चाक लग जाने के कारण अंधे हो गए थे ।

सन् 1819 में वे पेरिस के अंध विद्यालय में भर्ती हुए । वहीं उन्होंने अंधों के लिए एक नई लिपि का आविष्कार किया । सन् 1829 में इस लिपि को उन्होंने एक पुस्तक के रूप में छपवाया ।

ब्रेल लिपि में 63 अक्षरों की वर्णमाला है । जिसमें से 26 अंग्रेजी के अक्षर है और कुछ दुसरे शब्द और संख्याए हैं । प्रत्येक अक्षर को प्रदर्शित करने के लिए छः बिंदुओं का एक सांचा है । बायीं ओर इन बिन्दओं पर ऊपर से नीचे की ओर 1,2,3 लिखा होता है और दायीं ओर ऊपर से नीचे की ओर 4,5,6 लिखा रहता है ।

वर्णमाला के पहले दस अक्षर 1, 2, 4 और 5 नम्बर के बिंदुओं द्वारा प्रदर्शित होते हैं । K से T तक के अक्षर 3 नम्बर के बिंदु को लगाने से बनाए जाते हैं । शेष 6 अक्षर 3 और 6 नम्बर के बिंदुओं को प्रयोग में लाकर प्रदर्शित होते हैं । 

6 नम्बर के बिंदु से कुछ शब्दों का निर्माण हो जाता है । यह वर्णमाला कागज पर सरल रेखाओं में खुदी हई होती है । विभिन्न अक्षरों पर उंगली फिराकर शब्दों की पहचान की जाती है । 

सन् 1852 में ब्रेल की मृत्य हो गई । इसके दो वर्ष बाद उनकी लिपि को सरकारी तौर पर मान्यता दे दी गई । तभी से संसार के अंधे लोग इस लिपि से लाभ उठा रहे हैं । आजकल तो ब्रेल लिपि को प्रदर्शित करने के लिए मशीने भी उपलब्ध हैं । इस मशीन का विकास सन् 1892 में अमेरिका में किया गया था ।


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post