हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ? Why do we have wrinkles on our skin?

हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ? Why do we have wrinkles on our skin?
Why do we have wrinkles on our skin?

आमतौर पर वृद्धावस्था में सभी पुरुषों और महिलाओं की त्वचा का तनाव कम हो जाता है , जिससे त्वचा ढीली हो जाती है । त्वचा के ढीलेपन को ही झुर्रियां पड़ना कहते हैं । झुर्रियां मुख्य रूप से चेहरे , गर्दन और बाहों की त्वचा पर पड़ती हैं । 

झुर्रियां पड़ने के कई कारण होते हैं - जब बच्चा पैदा होता है , तो उसकी त्वचा काफी ढीली होती है , लेकिन छ : महीने के अंदर ही अंदर त्वचा में तनाव आ जाता है । सामान्य स्वास्थ्य वाले व्यक्ति की त्वचा चालीस -पचास वर्ष की उम्र तक तनी हुई और खिची हुई रहती है , लेकिन पचास साल की उम्र के बाद त्वचा में झुर्रियां पड़नी शरू हो जाती है । 

युवावस्था में हमारे शरीर में ओइस्ट्रोजन ( Oestrogen ) नामक हार्मोन पैदा होता है , जो त्वचा को खिचावपूर्ण स्थिति में रखता है । इस अवस्था में इलास्टिन ( Elastin ) नाम का प्रोटीन भी शरीर में अधिक मात्रा में होता है , जिससे त्वचा के अंदर लचीलापन रहता है । पचास वर्ष की उम्र में ओइस्ट्रोजन हार्मोन बनना कम हो जाता है , जिसके न होने से त्वचा ढीली पड़नी शरू हो जाती है ।

साठ वर्ष की उम्र में इलास्टिन प्रोटीन भी समाप्त हो जाता है , जिससे त्वचा का लचीलापन भी समाप्त हो जाता है । सत्तर वर्ष की उम्र में स्वेद ग्रंथियों ( Sweat Glands ) की क्रियाशीलता बहुत कम हो जाती है , परिणामस्वरूप त्वचा और भी ढीली हो जाती है । 

अधिक देर तक धूप में रहने से भी त्वचा में झुर्रियां पड़ जाती हैं । धूप के कारण त्वचा में उपस्थित तेल सूख जाता है , जिससे त्वचा भी सूख जाती है और उसमें झुर्रियां पड़ जाती हैं ।

कुछ लोग अपने भोजन की खूराक को कम कर देते हैं , जिससे उनके भार में कमी आ जाती है . त्वचा के नीचे उपस्थित चरबी ( Fat ) के कम हो जाने से त्वचा ढीली पड़ जाती है , परिणामतः उसमें झुर्रियां पड़ जाती हैं ।


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post