कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ? Why can't some people see all the colors?

कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ? 

कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ? Why can't some people see all the colors?
Why can't some people see all the colors?

कुछ लोग अलग - अलग रंगों की पहचान नहीं कर सकते, इसे रंग अंधता ( Colour Blindness ) दोष कहते हैं । आमतौर पर रंग अंधता वाला व्यक्ति लाल , हरे और नीले , तीन प्राथमिक रंगों ( Primary Colours ) में से किसी एक या एक से अधिक रंगों को पहचानन में असमर्थ होता है । 

रंग अंधता ( Colour Blindness )
By -  Source - Own work,  Author - Japs 88

लाल रंग की अंधता को प्रोटेनोपिआ ( Protanopia ) कहते हैं । इस दोष से पीड़ित व्यक्ति लाल और हरे रंग की पहचान नहीं कर सकता । 

हरे रंग की अंधता को ड्युटरेनोपिआ ( Deuteranopia ) कहते हैं । इस दोष में केवल हरे रंग की पहचान नहीं हो पाती । 

नीले रंग के दोष को ट्राइटेनोपिआ ( Trilanopra ) कहते हैं । इस रंग अंधता वाला व्यक्ति नीले और पीले रंगों की पहचान नहीं कर सकता ।

जिन लोगों की आंखों में यह रंग अंधता होती है , उन्हें इस सच्चाई का पता ही नहीं होता केवल कुछ विशेष परीक्षणों द्वारा ही रंगों के अंधेपन का पता लगाया जाता है । इसके लिए भिन्न - भिन्न रंगों से बने चार्ट आदमी से पढ़वाए जाते हैं । इन चार्टों में से जिस रंग को वह नहीं पहचान पाता , उसी रंग के प्रति उसमें अंधापन माना जाता है ।

क्या तुम जानते हो कि रंग अंधता क्यों हो जाती है ?

रंग अंधता को डाक्टर लोग पैतृक ( Hereditary ) दोष मानते हैं । यह रोग जन्म से ही होता है और इसका कोई उपचार नहीं होता । यह रोग आंख के पर्दे ( Retina ) में उपस्थित रंग संवेदनशील शंकुओं ( Colour Sensitive Cones ) की किसी असामान्यता के कारण होता है । 

इन शंकुओं की कोशिकाएं तीन प्राथमिक रंगों ( लाल , हरे , नीले ) के प्रति संवेदनशील होती हैं । इन्हीं तीन रंगों के मिलने से शेष रंग बनते हैं । रंग अंधता में शंकुओं की ये कोशिकाएं जिस रंग के लिए असंवेदनशील होती हैं , वह रंग आंख पर पड़ने पर इनको उत्तेजित नहीं कर पाता । यही कारण है कि हमारी आंख उस रंग की पहचान नहीं कर पाती । 

रंगों के अंधेपन का दोष महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक होता है । इसका कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है । संसार में लगभग 6 % पुरुषों और 1 % महिलाओं में यह दोष पाया जाता है ।

इस दोष से दृष्टि की सामान्यता पर कोई असर नहीं पड़ता और न ही कोई असुविधा होती है । "हां" कुछ विशेष परिस्थितियों में इसके भयानक परिणाम हो सकते हैं ।

उदाहरण के लिए मोटर चालक या वायुयान चालक इस दोष के कारण लाल या हरी बत्ती में अंतर स्थापित नहीं कर सकता और दुर्घटना का शिकार हो सकता है । इस प्रकार की सेवाओं में रंगों के प्रति अंधे लोगों को नौकरी नहीं दी जाती है । 

रसायन विज्ञान के महान् ज्ञाता डाल्टन भी रंग अंधता के शिकार थे , इसीलिए कभी - कभी इस दोष को ' डाल्टनिज्म ' नाम से भी सम्बोधित किया जाता है ।


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post