पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ? Why does stomach ulcer occur?

पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ? 

पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ? Why does stomach ulcer occur?
Why does stomach ulcer occur? By - Rachaelgraves

पेट ( Stomach ) हमारे शरीर का बहुत ही महत्त्वपर्ण अंग है । इसके मुख्यरूप से दो कार्य हैं- भोजन के लिए गोदाम का काम करना और उसे पचाना , भोजन को पचाने के लिए पेट से तीन प्रकार के रस पैदा होते हैं - हाइड्रोक्लोरिक अम्ल , म्यूकस और एंजाइम । हाइड्रोक्लोरिक अम्ल भोजन में उपस्थित सूक्ष्म जीवाणुओं का विनाश करता है । 

म्यूकस पेट की आंतरिक सतह की रक्षा करता है और उसे चिकना रखता है । एंजाइम भोजन को पचाने का काम करते हैं । एक सामान्य पेट में एक बार में एक लिटर भोज्य पदार्थ आ सकता हैं । 

कभी - कभी पेट में अधिक रस बनने लगते हैं , जिनके कारण पेट में बेचैनी और जलन महसुस होने लगती है । अधिक रस पैदा होने के कई कारण हैं - भावकता , भय , क्रोध , तनाव आदि के कारण पाचक रसों का निर्माण अधिक होने लगता है ।

अधिक मसाले वाले खाद्य पदार्थों से भी ये रस अधिक बनते हैं । सिगरेट , शराब , कॉफी , चाय आदि से भी इन रसों का निर्माण अधिक होता है । जब ये रस बहुत अधिक मात्रा में बनने लगते हैं , तो हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पेट की आंतरिक सतह पर प्रभाव डालने लगता है । परिणाम यह होता है कि आंतरिक सतह पर घाव होने शुरू हो जाते हैं . इन्हीं घावों को पेट का अल्सर कहते हैं ।

अल्सर हो जाने पर पेट में दर्द रहने लगता है । यह बड़ी भयानक बीमारी है , इसलिए इसका इलाज कराना बहुत ही जरूरी होता है । जब पेट में जलन और दर्द भोजन के दो तीन घंटे बाद होने लगे तो अच्छे डाक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए ।

ठण्डे दूध का उपयोग अल्सर में बहुत ही लाभकारी रहता है  इस बीमारी में सिगरेट और शराब का प्रयोग बहुत ही हानिकारक है । अल्सर के रोगी को मिर्च मसाले और तला हुआ भोजन नहीं करना चाहिए ।

संसार के 10-15 प्रतिशत लोगों को अल्सर की शिकायत रहती है । यह रोग महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को अधिक होता है । इसका कारण वैज्ञानिक लोग अभी तक नहीं समझ पाए हैं । आजकल इस रोग के लिए बहुत सी औषधियां बाजार में मिलती हैं. जब यह रोग दवाओं से ठीक नहीं होता तो आपरेशन कराना पड़ता है .


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post