गूज पिम्पल्स ( Goose Pimples ) क्या है ?
![]() |
| Goose Pimples , by - kEURguENTEal |
यह एक सामान्य अनुभव का विषय है कि जब हम ठंड अथवा डर का अनुभव करते हैं तो हमारे शरीर में सिहरन करने वाले नन्हे - नन्हे उभार बन जाते हैं । इन नन्हे - नन्हे उभारों को ' गूज पिम्पल्स ' कहते हैं ।
क्या तुम जानते हो कि ये उभार कैसे पैदा होते हैं ?
जब किसी हंस ( goose ) के पर नोचे जाते हैं तो उसके शरीर पर कुछ वास्तविक उभार या गूमड़े बन जाते हैं । ' गूज पिम्पल्स ' नाम इन्हीं गूमड़ों पर पड़ा है ।
अगर तुम इन उभारों को बारीकी से देखो तो पाओगे कि प्रत्येक उभार के बीच में एक बाल होता है । प्रत्येक बाल के साथ हमारी त्वचा के नीचे एक नन्ही मांसपेशी संबंधित होती है ।
जब हमें भय लगता या ठण्ड लगती है तो स्नायुओं के अंतिम सिरे से जो इस अनुभूति को ग्रहण करते हैं , उनका संदेश गोली की तरह जाता है और एक क्षण में मांसपेशियों तक उसका संकेत आ जाता है , -
परिणामस्वरूप इनमें से प्रत्येक मांसपेशी कठोर होकर तन जाती है । बाल के आसपास की खाल भी इस प्रक्रिया में खिच जाती है । फलस्वरूप नन्हे - नन्हे उभार पैदा हो जाते हैं ।
वास्तव में बाल खड़े होने की यह क्रिया हमारे शरीर को बाहरी हवा के और निकट ले आती है । जिससे ठण्ड की स्थिति में शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है । त्वचा को मलने पर गूज पिम्पल्स गायब हो जाते हैं , क्योंकि मलने से गर्मी पैदा होती है ।
ठंड से , फरदार त्वचा वाले जीव - जंतुओं के भी बाल खड़े हो जाते हैं । ठण्ड के मौसम में इससे कुत्ते अथवा गिलहरी को विशेष फायदा होता है । संभवतः इस प्रक्रिया ने लाखों वर्ष पहले हमारे पूर्वजों को सर्दी का मुकाबला करने में मदद दी होगी , क्योंकि उस समय उनके शरीर पर ज्यादा बाल हुआ करते थे । अब तो इससे केवल उस विगत युग की याद ही ताजा हो सकती है , जब मनुष्य वनमानुष था ।
List of General Knowledge ( GK ) ~
