वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? What is hereditary disease?

वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? What is hereditary disease?
hereditary disease? BY - Français : Domaina

बच्चे कुछ रोग अपने मां - बाप से लेकर पैदा होते हैं । ऐसे रोगों को वंशानुगत अर्थात् 'पीढ़ी - दर - पीढ़ी' होने वाले रोग कहते हैं । इन रोगों को आयुर्विज्ञान की भाषा में लिंग - सहलग्नी ( sexlinked ) रोग भी कहा जाता है । इन रोगों का आधार मां - बाप से प्राप्त जींस ( Genes ) होते हैं । 

क्या तुम जानते हो कि वंशानुगत रोग कौन - कौन से हैं ?

हम जानते हैं कि शिशु का लड़का या लड़की होना इस बात पर निर्भर करता है कि उसे मां - बाप से प्राप्त होने वाल एक्स ( X ) और वाई ( Y ) क्रोमोसोम ( chromosome ) क्रमशः कितनी संख्या में प्राप्त होते हैं । इनके अलावा , कुछ दूसरे भी जींस हैं , जो लैंगिक गुणों से सम्बन्ध रखते हैं । इनको लिंग - सहलग्नी जींस कहते हैं । 

लिंग - सहलग्नी रोगों में से रंगांधता ( colour blindness ) एक है । मादा बच्चों में इन जीनों ( genes ) का प्रभाव नहीं हो पाता है लेकिन नर बच्चों में इनके प्रदर्शित होने की अधिक सम्भावना होती है । इसलिए स्त्रियों की तुलना में पुरुष अधिक रंगांध होते हैं । 

हीमोफिलिया ( Haemophilia ) एक दूसरा रोग है , जो लिंग - सहलग्नी रोग है । इस बीमारी के रोगी का रक्त स्राव नहीं रुक पाता है । यह रोग एक्स ( X ) क्रोमोसोमों के कुछ गुणों के कारण होता है । यह रोग नर बच्चों को भी माँ से प्राप्त होता है । महारानी विक्टोरिया के होने वाले नर बच्चों में यह रोग मां से आया क्योंकि महारानी विक्टोरिया इस रोग की वाहक ( carrier ) थीं । 

वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? What is hereditary disease?
Sickle cell anemia, by - BruceBlaus

बच्चों में शरीर के स्वाभाविक वर्णों के अभाव या विवर्णता ( Albinism ) का होना भी वंशानुगत रोगों से सम्बन्धित है । इस रोग के जींस भी मां - बाप से प्राप्त होते हैं । मधुमेह , कैसर , आदि कुछ ऐसे रोग हैं , जो यदि बच्चों के मां - बाप को हैं तो बच्चों में उनके होने की सम्भावना काफी अधिक होती है । 

सिकिल सेल एनिमिया ( Sickle cell anemia ) भी माँ - बाप से प्राप्त होने वाला एक प्रसिद्ध रोग है । यह एक प्रकार की रक्ताल्पता है , जिसमें रक्त की कोशिकाएं दरांती ( sickle ) के आकार की हो जाती हैं । कभी - कभी क्रोमोसोमों में कुछ असामान्यताएं होती हैं , जिनसे कुछ असामान्य रोग पैदा हो सकते हैं।

कुछ बच्चों का चेहरा छोटा लेकिन सपाट होता है । उनके हाथों की अंगुलियां छोटी , आखें तिरछी तथा मांसपेशिया काफी कमजोर होती हैं । इनकी उम्र 20-30 वर्ष से अधिक नहीं होती और किसी भी अवस्था में इनका मानसिक विकास चार साल के बच्चे से अधिक नहीं हो पाता । इसका कारण उनके शरीर की कोशिकाओं ( cells ) में 46 की बजाए 47 क्रोमोसोम होते हैं और उनका संयोजन भी असामान्य होता है । 

इस रोग को आयुर्विज्ञान की भाषा में मोंगोलिज्म ( क्योंकि इस रोग से पीड़ित बच्चे देखने में मंगोल नस्ल के लगते हैं ) या इस बीमारी का अध्ययन करने वाले डाक्टर जॉन डॉउन ( John Down ) के नाम पर Down's Syndrome कहा जाता है ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post