दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ? Why does ringworm worm?

दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ? Why does ringworm worm?
Ring - worm, by - Grook Da Oger

दाद त्वचा का एक सामान्य रोग है । यह कुछ फंगियों ( fungi ) द्वारा होता है । चूंकि इसका आकार रिंग जैसा होता है , इसलिए इसे रिंगवॉर्म कहते हैं । इस रोग के फंगी त्वचा के ऊपर रहते हैं और त्वचा के ऊपर ही अपनी संख्या बढ़ाते रहते हैं । 

ये त्वचा से कैरेटिन ( keratin ) नामक प्रोटीन का भोजन करते हैं । यह प्रोटीन त्वचा की ऊपरी सतह , नाखूनों और बालों में होती है । ये फंगी त्वचा के ऊपर एक चकत्ता - सा बना देते हैं , जो अक्सर वृत्ताकार होता है । इसी को हम दाद कहते हैं । 

दाद सूखा भी हो सकता है और इसमें से पानी भी निकल सकता है । दाद के बहुत से चकत्ते एक साथ भी शरीर पर हो सकते हैं । 

दाद को टीनिया ( tinea ) भी कहते हैं । यह नाम यह प्रदर्शित करता है कि दाद शरीर के किस भाग पर है । उदाहरण के लिए खोपड़ी की त्वचा , दाढ़ी और नाखूनों के दादों को क्रमशः हम टीनिया कैपिटिस ( tineacapitis ) , टीनिया बारबाए ( tinea barbae ) और टीनिया अंगुइअम ( tinea unguium ) कहते हैं । 

इसी प्रकार शरीर , पेट और जांघों के बीच के भाग , हाथों और पैर के दादों को हम क्रमशः टीनिया कोरपोरिस ( tinea corporis ) , टीनिया क्रूरिस ( tinea cruris ) , टीनिया मानुम ( tinea mannum ) और टीनिया पेडिस ( tineapedis ) कहते हैं । टीनिया पेडिस को सामान्यतः एथलिट्स फुट ( athlete's foot ) कहते हैं । 

दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ? Why does ringworm worm?
Ring - worm ( type - b ) , by - Ltshears

यह दाद सूखा या पानी वाला दोनों ही हो सकता है । पानी वाला दाद पैर के अंगुठे और उंगलियों के बीच में हो सकता है । सूखा दाद आमतौर पर पैर की तली और किनारों पर हो सकता है । सिर का दाद छूत के रूप में बड़ी तेजी के साथ फैलता है । यदि स्कूल में यह किसी एक बच्चे को हो जाए तो दूसरे बच्चों में आसानी से फैल जाता है ।

दाद का इलाज फंगी विनाशक औषधियों के प्रयोग द्वारा किया जाता है । दाद से प्रभावित क्षेत्र को गीला होने से बचाना चाहिए तथा उस पर सूखा पाउडर डालते रहना चाहिए । सीमित मात्रा में दाद के क्षेत्र पर पराबैंगनी किरणें ( ultra - violet rays ) डालने से भी लाभ होता है ।


List of more General Knowledge ( GK ) ~ 

- सभी की उंगलियों के निशान एक से क्यों नहीं होते ?

- हमें सपने क्यों दिखाई देते हैं ?

- मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ?

- मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है ?

- एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ) चिकित्सा प्रणाली क्या है?

- टेलीविज़न अंधेरे में तथा नजदीक बैठकर क्यों नहीं देखना चाहिए ?

- कैलोरी ( Calorie ) क्या है और इसे कैसे मापते हैं ? 

- दृष्टि - परीक्षण ( Eye - sight Test ) कैसे किया जाता है ?

- जाड़ों में हमारे हाथ और ओंठ क्यों फट जाते हैं ? 

- वंशानुगत ( Hereditary ) रोग क्या है ? 

- दाद ( Ring - worm ) क्यों हो जाता है ?

- आंख पर चोट लगने से हमें तारे क्यों दिखने लगते हैं ?

- क्या हमारे शरीर में भी कोई घड़ी है ?

- आनुवंशिकी ( Genetics ) क्या है ?

- मेनिंजाइटिस का रोग क्या है ?

- पेसमेकर ( Pacemaker ) हृदय की धड़कन कैसे नियंत्रित करता है ? 

- हमें डकार क्यों आती है ?

- कैट स्कैनर ( Cat Scanner ) क्या है ?

- चेतना क्या है ? 

- शरीर में कोशिकाएं , ऊतक , अंग और तंत्रिका कैसे बनते हैं?  

- क्या हर व्यक्ति के शरीर से एक विशेष गन्ध आती है ?

- दर्द का पता कैसे चलता है ?

- कृत्रिम गर्भाधान ( Artificial Insemination ) क्या है ?

- शरीर के किन अंगों को प्रत्यारोपित ( Transplant ) किया जा सकता है ?

- इन्फ्लुएंजा ( Influenza ) कैसे हो जाता है ?

- हमारे शरीर में खुजली क्यों होती है ? 

- एपेनडिसाइटिस ( Appendicitis ) क्या है ? 

- हमारे शरीर के लिए कौन - से पदार्थ ईंधन का काम करते हैं ?

- इलेक्ट्रोमायोग्राम ( Electromyogram ) क्या होता है ? 

- इलेक्ट्रोरेटिनोग्राम ( Electro - retinogram ) क्या है ?

- पेंक्रिआस ( Pancreas ) शरीर में क्या काम करते हैं ?

- फ्ल्यूराइड ( Fluoride ) से हमारे दांत कैसे मजबूत हो जाते हैं ?

- अधिक कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) क्यों हानिकारक है ?

- क्या मनुष्य के शरीर में बिजली पैदा होती है ?

- क्या हम कई बार जन्म लेते हैं ? 

- सन्धिवात ( Arthritis ) रोग क्या है ?


और भी जाने  ~

Human - Body ( Chapter ~ 1 )  

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 )  

Post a Comment

Previous Post Next Post