गले में सुजन ( STREP THROAT ) क्यों हो जाता है ? सही इलाज क्या है ?
यह एक प्रकार का बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है जिसके कारण गले में सूजन और दर्द होता है, यह संक्रमण मुख्य रूप से स्ट्रैप्टॉकोक्कस पायोजेनेस नामक एक बैक्टीरिया के कारण होता है, यह संक्रमण अधिकतर बच्चों में ज्यादा देखा जाता है पर यह बड़े बुजुर्गों में भी होना पॉसिबल है,
स्ट्रैप थ्रोट का संक्रमण अधिकतर मामलों में किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने, छींकने के माध्यम से ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है,
इसके लक्षण अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग हो सकता है जैसे किसी को इस बीमारी में गले में खराश तो किसी को बुखार या निगलने में परेशानी हो सकती है पर मोस्ट ऑफ द केसेस में यह गले में दर्द और खराश के साथ शुरू होती है,
आइए जानते हैं हम इसके और कौन-कौन से लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं जब यह संक्रमण होता है जैसे -
- बुखार,
- लाल और सूजी हुए टांसिल,
- तालू पर छोटे - छोटे लाल धब्बे,
- गले में सफेद धब्बे,
- भूख ना लगना,
- पेट में दर्द,
- मितली या उल्टी आना,
- सिर दर्द इत्यादि,
कैसे पहचान सकते हैं?
इसमें गले के लार के सैंपल के आधार पर रैपिड एंटीजन टेस्ट( RAT ) किया जाता है इसके परीक्षण से गले में संक्रमण का पता लगाया जाता है इसके अलावा थ्रोट कल्चर टेस्ट भी किया जा सकता है इस टेस्ट में मुख्य रूप से गले और टांसिल के पीछे रगड़ा जाता है रगड़ने से वहां कोई दर्द नहीं होता पर किसी - किसी को खांसी हो सकती है सैंपल प्राप्त करने के बाद इसे लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया जाता है रिपोर्ट मिलने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है ।
आइए अब जानते हैं इसका इलाज कैसे किया जाता है ?
इसके इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा सर्वप्रथम एंटीबायोटिक दवाई दी जाती हैं यह टेबलेट या इंजेक्शन हो सकती हैं,
Best antibiotic medicine for the treatment -
( 1 ) Penicillin Tablet -
- child 250mg ( दिन में 1 बार ),
- adult 250mg ( दिन में 3 बार ),
( 2 ) Amoxicillin Tablet -
- child & adult 50mg / per KG ( दिन में 2 बार ),
- child & adult 25mg / per KG ( दिन में 4 बार ),
( 3 ) Cephalexin Tablet -
- 20mg / per KG ( दिन में 2 बार ) ( maximum 100 mg ),
( 4 ) Azithromycin Tablet -
- 7.5 mg / per KG ( दिन में 2 बार ) ( maximum 250mg ),