Top 19 Most Common Diseases and their Treatment -
आज हम इस पोस्ट में अपने शरीर के सबसे मोस्ट कॉमन रोगों के बारे में चर्चा करेंगे जो लगभग हर किसी को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में सामना करना पड़ता है जैसे सर दर्द, पेट दर्द, पैर दर्द, कमर दर्द इत्यादि जैसे ना जाने और कितने ऐसे ही रोग हैं जिसको हम बड़ी आसानी से बिना किसी खास चिकित्सीय सहायता के आसानी से ठीक किया जा सकता है, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं ऐसे ही रोग एवं उसके चिकित्सा के बारे में -
( 1 ) सिर दर्द -
सिरदर्द सामान्य तौर पर दो प्रकार के होते हैं -
सामान्य सिर दर्द -
इसमें व्यक्ति के सर के किसी भी हिस्से में दर्द हो सकता है यह दर्द कम या ज्यादा हो सकता है, इस प्रकार के दर्द से निपटने के लिए हम सामान्य रूप से नॉर्मल पेन किलर का उपयोग करते हैं जैसे -
- Aceclofenac + Paracetamol,
- Diclofenac + Paracetamol,
- Ibuprofen + Paracetamol,
- Nimesulide + Paracetamol,
आप इस कंबीनेशन में इनमें से किसी भी एक टेबलेट का उपयोग दर्द निवारण के लिए कर सकते हैं,
माइग्रेन सिरदर्द -
इस प्रकार के दर्द में व्यक्ति के आधे सिर में दर्द होता है, यह दर्द सर के दायें अथवा बाएं हिस्से में हो सकता है, इस प्रकार के दर्द के इलाज के लिए हम नॉरमल पेन किलर से हटके कुछ अलग दवाइयों का उपयोग करते हैं जैसे -
- Naproxen tablat,
या
- Naproxen + Domperidone tablets,
( 2 ) Conjunctivitis ( Pink eyes ) -
यहां आंखों में होने वाला एक सामान्य रोग है जिसमें आंखों में रेडनेस, खुजली, दर्द के साथ सूजन तथा आंखों में अत्यधिक कीचड़ ( कीची )आता है, इसके इलाज के लिए आपको मार्केट में कई प्रकार के आई ड्रॉप्स मिल जाएंगे जिसमें से कुछ जैसे -
- Ciprofloxacin eye drop,
या,
- Moxifloxacin eye drop ( जब समस्या ज्यादा बढ़ गई हो ),
दूसरी जो समस्या आंखों में सबसे सामान्य रूप से देखी जाती है वह है आंखों का ड्राइनेस यानी सूखापन, अगर किसी व्यक्ति को आंखों में ड्राइनेस हो रही हो तो उसे CarboxymethyIcellylose eye drop जिसे हम Refresh Tears के नाम से भी जानते हैं उसका उपयोग कर सकते हैं,
( 3 ) कान में दर्द और कान से पस निकलने की समस्या -
अगर किसी व्यक्ति को कान में दर्द हो रहा हो तो वह नॉर्मल पैंकिलर्स का उपयोग दर्द निवारण के लिए कर सकता है जैसा कि हमने ऊपर सामान्य सर दर्द में किया था, पर व्यक्ति को कान में पस आ रहा हो तो उसके लिए वह Cefixime tablet या Cefpodoxime tablet का उपयोग कर सकता है,
( 4 ) सर्दी-जुकाम और बुखार में -
सर्दी जुखाम में सामान्य तौर पर नाक का बहाना तथा बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं साथ ही हल्का - फुल्का गले में भी प्रॉब्लम दिखाई पड़ सकती है, इसके इलाज के लिए हम सर्वप्रथम एंटी कोल्ड टेबलेट का उपयोग करते हैं जैसे -
- Paracetamol + phenylephrine Psedoephrine,
या,
- Paracetamol + phenylephrine chlorpheniramine,
आप दोनों में से किसी एक टेबलेट को उपयोग में ला सकते हैं, इसके साथ आपको एक और टेबलेट देने की आवश्यकता पड़ेगी जो एंटीबैक्टीरियल के रूप में आपके शरीर में कार्य करती है जैसे -
- Azithromycin tablet,
या,
- Cefixime tablet,
( 5 ) खाँसी -
खांसी से तो आप सभी वाकिफ हैं खांसी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं - सूखी खांसी ( Dry Cough ) और बलगम वाली खांसी ( Wet Cough ),
सुखी खांसी के लिए आप " Co Distar - DX " ब्रांड की सिरप का उपयोग कर सकते हैं और वही बलगम वाली खांसी के लिए आप Terbutaline Guiaphensin Ambroxol कंबीनेशन में किसी भी ब्रांड की सिरप का उपयोग कर सकते हैं,
( 6 ) मुंह के छाले -
मुंह के छाले के इलाज के लिए आप बी - कांपलेक्स कंबीनेशन की कोई भी टेबलेट इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे -
- Becosules tablets,
- Folic acid tablets,
- Sporlac tablets,
या फिर छालों पर लगाने के लिए जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे -
- Dolo gel,
( 7 ) दाँत दर्द -
दांत में दर्द होने पर दर्द को ठीक करने के लिए आप नॉरमल पेन किलर का उपयोग कर सकते हैं इनसे काफी मदद मिलती है लेकिन जब नॉरमल पेन किलर काम नहीं करते तब आप एक टेबलेट Ketorol DT tablet का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह टेबलेट स्पेशल दांत दर्द को ठीक करने के लिए उपयोग में लाई जाती है,
( 8 ) गले के रोग -
गले में होने वाले संक्रमण से वैसे कई प्रकार रोग हो सकते हैं पर जो हमें सबसे कॉमनली देखने को मिलती है जैसे टॉन्सिल में होने वाला रोग ( Tonsilitis ) एक और रोग जैसे pharyngitis इन रोगों में मुख्य रूप से गले में रेडनेस, गले में दर्द तथा थुक निगलने में समस्या होती है, यह एक बैक्टीरियल इनफेक्शन है तथा इसका इलाज भी एंटीबायोटिक टेबलेट के द्वारा ही किया जाता है जैसे -
- Azithromycin 500mg,
- Chlorhexidine ( गरारे करने के लिए ),
- Betadine gargle ( गरारे करने के लिए ),
( 9 ) सीने में दर्द -
सीने में दर्द मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं पहला नॉर्मल सीने में दर्द जो की पेट में गैस इत्यादि के कारण हो सकती है । दूसरा, हृदय से संबंधित रोग के कारण सीने में होने वाला दर्द ।
अगर किसी को हृदय से संबंधित रोग के कारण सीने में दर्द हो रहा है तो इसके लक्षण कुछ इस प्रकार होंगे जैसे व्यक्ति के दायें सीने से दर्द शुरू होकर दाएं कंधे तक जाता है इसके साथ पसीना आना, घबराहट आना तथा कभी-कभी सीने में जलन जैसी समस्या भी दिखाई पड़ती है, अगर किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण सामने आ रहे हो तो उसे किसी नजदीकी हॉस्पिटल में तुरंत ले जाना चाहिए घर में इसका इलाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए,
ऐसी स्थिति में एक दवा जो isosobret dynitred कंबीनेशन मे यह आती है यह एक जीवन रक्षक दवा है जो इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को दी जाती है,
इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चेस्ट पेन के लिए आप नॉरमल पेन किलर ले सकते हैं, कभी-कभी पेट में गैस हो जाने के कारण भी चेस्ट में दर्द या जलन जैसा अनुभव होने लगता है तो इसके लिए आप एक टेबलेट pantoprazole का ले सकते हैं इसके अलावा digene syrup का भी उपयोग किया जा सकता है ।
( 10 ) Abdominal pain ( पेट दर्द ) -
वैसे हम देखें तो पेट दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन फिर भी जो सबसे सामान्य दवा जो पेट दर्द में दी जाती है जैसे -
- Dicyclomin,
- Drotaverin,
आप इनका उपयोग सामान्य पेट दर्द की दशा में कर सकते हैं, यदि पेट दर्द किसी गैस इत्यादि के कारण हो रही हो तो इसके लिए कुछ अन्य टेबलेट उपयोग में लाए जाते हैं जैसे -
- Pantoprazole,
- Omeprazole,
- Rabeprazole,
- Ranitidine,
( 11 ) जी मिचलाना और उल्टी आने पर -
इसके लिए आप Domperidone या Ondensetron टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं,
( 12 ) अपच ( indigestion ) की समस्या में -
ऐसी स्तिथी मे Aristozyme syrup का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है अगर इसके साथ ही आपको भूख नहीं लगने की भी शिकायत है तो इसके लिए आप अलग से एक सिरप cyproheptadine कंबीनेशन के सिरप का उपयोग कर सकते हैं,
( 13 ) कमर दर्द ( lower back pain ) -
अगर किसी व्यक्ति का सामान्य प्रकार का कमर दर्द है तब उसे आप कोई पेन किलर देकर ठीक कर सकते हैं ( वो सामान्य पेन किलर कौन-कौन से हैं ऊपर हमने बता रखा है ) इसके अलावा अगर किसी को हड्डी में कमजोरी की वजह से कमर में दर्द रहता है तो वो calcium tablets का भी उपयोग कर सकता है,
इसके अलावा अब दर्द निवारक ऑइंटमेंट का भी उपयोग कर सकते हैं जैसे - Diclofenac gel,
किसी - किसी महिलाओं में पीरियड्स के दौरान कमर दर्द होने की शिकायत रहती है ऐसी स्थिति में आप Drotravarin tablet का उपयोग कर सकते हैं,
( 14 ) पथरी से होने वाले दर्द में ( Kidney stone pain ) -
पथरी से होने वाला दर्द भयंकर और कष्ट कारक होता है मानो जैसे जान निकल रहा हो ऐसे दर्द के इलाज के लिए आप दर्द निवारक इंजेक्शन की सहायता ले सकते हैं जैसे -
- Diclofenac Injection,
- Tramadol Injection,
अगर दर्द थोड़ा कम हो तो आप नॉरमल पेन किलर टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं,
( 15 ) कब्ज ( constipation ) -
कब्ज होने पर आप Bisacodyl tablet या Lactulose liquid ( मरोड़ जैसा महसूस होने पर ) इन टेबलेट का उपयोग आप रात में सोते समय हल्के गुनगुने पानी के साथ लेनी चाहिए,
इसके अलावा भी अन्य प्रकार के सिरप जो आप ले सकते हैं जैसे -
- smuth syrup,
- cremaffine liquid,
- mom plus syrup ,
( 16 ) दस्त ( Diarrhoea ) होने पर -
अगर दस्त सामान्य हो तो sporlac tablet या loperamide tablet ले सकते हैं, इसके अलावा दस्त किसी बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हुई हो तो आप ofloxacin + ornidazole टेबलेट या sporolac टेबलेट तथा दस्त से आये कमजोरी को दूर करने के लिए ORS का भी इस्तेमाल कर सकते है,
( 17 ) बदन दर्द या मांसपेशियों का दर्द ( Bodyache ) -
शरीर में दर्द को कम करने के लिए आप किसी भी सामान्य पेन किलर का उपयोग कर सकते हैं अगर किसी कारणवश इन पेन किलर टेबलेट से आपको कोई लाभ नहीं होता तो उसके जगह आप methyleobalamin 1500mg टेबलेट ले सकते हैं ( यह टेबलेट मुख्य रूप से डॉक्टर द्वारा ही दी जाती है अतः इसे लेने से पहले किसी डॉक्टर के सलाह जरूर ले लें )
( 18 ) महिलाओं में पीरियड के दौरान होने वाले दर्द में -
इसमें आप dotravarin तथा mefenemation acid टेबलेट तथा dycyclomin कंबीनेशन की कोई भी टेबलेट देख सकते हैं जिसे आप cyclospam के नाम से भी जानते है,
अगर पीरियड बहुत ज्यादा ही आ रहे हो तो ऐसे में आप tenxemik acid टेबलेट ( Trapic ) या ethamcylic tablet ( ethasuil ) का उपयोग कर सकते हैं,
( 19 ) चोट लग जाने पर -
सबसे पहले तो खून को बहने से रोकने के लिए बैंडेज किया जाना चाहिए । अगर चोट लगने का कारण दर्द कुछ ज्यादा ही हो रहा हो तो पेन किलर इंजेक्शन जैसे डाइक्लोफिनेक इंजेक्शन दिया जा सकता है, उसके बाद एंटीबायोटिक इंजेक्शन बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने के लिए दिया जाता है । ये एंटीबायोटिक इंजेक्शन या टेबलेट हो सकते हैं जैसे -
- cefixime tablet या injection,
- amoxicillin clavulanate tablet या injection,
इसके अलावा घाव पर लगाने के लिए fusidic acid cream या mupirocin cream ( एंटीबायोटिक तथा एंटीबैक्टीरियल ऑइंटमेंट है जो स्किन पर एंटीसेप्टिक की तरह कार्य करती है ),
( 20 ) एलर्जीक( allergic ) समस्या में -
एलर्जीक समस्या बहुत कारणों से हो सकती है जैसे किसी कीड़ेे के काटने से, किसी केमिकल के प्रभाव में आ जाने से तथा किसी दवा के खाने के बाद भी एलर्जीक रिएक्शन शुरू हो सकती है तो ऐसे में इसके इलाज के लिए आप Avil Injection या tablet तथा Dexona Injection या tablet को उपयोग में ला सकते हैं इसके अलावा अन्य टेबलेट जैसे cetirizine या levocetirizine या hydroxyzine दिया जा सकता है।
तो दोस्तों यह थे हमारे शरीर के कुछ समस्या और उसके इलाज, यह वह समस्याएं हैं जो अक्सर हर आदमी अपने रोजमर्रा की जिंदगी में इन सभी समस्याओं और तकलीफों से गुजरता ही है, उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी आज की यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी, मिलते हैं अगले पोस्ट में नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद ,