मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ? Why does epilepsy attack?

मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ? Why does epilepsy attack?
Why does epilepsy attack? ( Image BY - Wellcome Library, London )

मिरगी का दौरा पड़ना मस्तिष्क सम्बन्धी रोग है । इस रोग में अचानक ही शरीर में ऐंठन आने लगती है , मुंह से झाग आने लगता है और रोगी थोड़ी ही देर में अचेतनता और बेहोशी की स्थिति में आ जाता है । कुछ ही देर में दौरे का असर समाप्त हो जाता है और मनुष्य सामान्यावस्था को प्राप्त कर लेता है । 

यह रोग संसार की कुल जनसंख्या के लगभग 0.5 % लोगों को है । महिलाओं की अपेक्षा मिरगी का दौरा पुरुषों को अधिक पड़ता है । औसतन इस रोग से पीड़ित पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 10 : 8 है । 

अभी तक डाक्टर इस रोग के कारणों को परी तरह नहीं समझ पाये हैं लेकिन ऐसा अनुमान किया जाता है कि थोड़ी देर के लिए मस्तिष्क की क्रिया असामान्य हो जाती है । 

मस्तिष्क के एक विशेष क्षेत्र में रासायनिक परिवर्तनों के प्रति अधिक संवेदनशीलता पैदा हो जाती है । कुछ लोगों को आग को देखकर दौरा पड़ता है , तो कुछ को पानी देखकर । कुछ रोगी ऐसे भी देखे गए हैं , जिन्हें किसी अचानक मानसिक आघात से दौरा पड़ जाता है ।

कुछ लोगों को विशेष गंधों से भी मिरगी का दौरा पड़ जाता है । अचानक सिर में चोट लगने , तेज़ बुखार और रक्त संचार की असामान्यता के कारण भी मिरगी का दौरा पड़ जाता है । 

इस रोग का मानसिक विकास से कोई सम्बन्ध नहीं है । इस रोग से पीड़ित संसार में कई महापुरुष ऐसे हुए हैं , जो अपनी बुद्धिमत्ता की संसार पर अमर छाप छोड़ गए हैं । वेलिंगटन काड्यूक , रिचार्ड वेगनर , लुई हेक्टर , बेरीलिओग ऐसे ही व्यक्ति थे । मिरगी का रोगी दौरा पड़ने के बाद , होश में आने पर अपने सभी काम सामान्य ढंग से कर सकता है ।

आज वैज्ञानिकों ने ऐसी दवाएं बना ली हैं , जो मिरगी के दौरे को रोक सकती हैं । ये औषधियां रोगी को बहुत समय तक खानी पड़ती हैं । कुछ रोगियों को तो जीवन भर दवाएं लेनी पड़ती हैं । इन औषधियों से रोगी सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है । 

जिस व्यक्ति को मिरगी का दौरा पड़ता है , उसे मस्तिष्क विशेषज्ञ की राय लेना अति आवश्यक है । यदि रोग का कारण पता लग जाता है , तो रोगी ठीक भी हो जाता है ।


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post