शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ? How does the body discard toxic substances?

शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ? How does the body discard toxic substances?
How does the body discard toxic substances? By - OpenStax College

हमारा शरीर दिन रात एक मशीन की तरह काम करता रहता है । शरीर रूपी इस मशीन को चलाने के लिए आवश्यक ऊर्जा भोजन से प्राप्त होती है । भोजन में उपस्थित प्रोटीनों के पचने की क्रिया में अमोनिया , युरिया , युरिक एसिड आदि बहुत से ऐसे पदार्थों का निर्माण होता है , जो शरीर के लिए विष का काम करते हैं ।
 
शारीरिक क्रियाओं में कार्बनडाइआक्साइड और जल का भी निर्माण होता रहता है । इन विषैले पदार्थों का शरीर से निकलना बहुत जरूरी है । 

क्या तुम जानते हो कि शरीर इन विषैले पदार्थों का त्याग किस प्रकार करता है ? 

मनुष्य के शरीर में ऐसे बहुत से अंग हैं , जो विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करते रहते हैं । उदाहरण के लिए हमारे शरीर में दो गुर्दे ( Kidneys ) हैं , जो छन्ने की तरह काम करके खुन की गंदगी को मुत्र के रूप में बाहर निकालते रहते हैं ।

गुर्दे रक्त में हर पदार्थ की मात्रा का संतुलन भी बनाए रखते हैं । त्वचा, पसीने के रूप में अनावश्यक जल और नमक को शरीर से बाहर निकालती है । 

एक आदमी के शरीर से औसतन 700 मिलीलिटर पसीना प्रतिदिन बाहर निकलता है । फेफड़े सांस लेने की क्रिया में बनने वाली कार्बनडाइआक्साइड को शरीर से बाहर निकालने का काम करते हैं । औसतन हर आदमी 200 मिलीलिटर कार्बनडाइआक्साइड प्रतिदिन शरीर से बाहर निकालता रहता है । 

भोजन के पचने के बाद बनने वाले मल पदार्थ गुदा द्वार से बाहर निकल जाते हैं । नाक से बलगम बाहर निकलता रहता है । इस प्रकार हम देखते हैं कि ये अंग शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालते रहते हैं ।


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post