हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं? Why do our hair go white?

हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं? Why do our hair go white?
Why do our hair go white?

वृद्धावस्था में सभी लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं , लेकिन कुछ लोगों के बाल युवावस्था में ही सफेद होने शुरू हो जाते हैं । 

क्या तुम जानते हो कि बाल सफेद क्यों हो जाते हैं ? 

बाल सफेद होने के कई कारण हैं । उन कारणों में से वृद्धावस्था एक मुख्य कारण है । हमारे बालों का काला रंग मेलानिन ( Melanin ) नामक पिगमेंट के कारण होता है । यह पिगमेंट बालों की कोशिकाओं में जमा रहता है । 

जब बाल उगना शुरू होते हैं , तो जड़ों ( Roots ) से यह पिगमेंट बालों की कोशिकाओं में आता रहता है । जैसे - जैसे आदमी को बुढ़ापा आता है , इस पिगमेंट का बनना कम होता जाता है । परिणाम यह होता है कि बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं । उम्र के बढ़ने के साथ - साथ मेलानिन का बालों की कोशिकाओं में जमा होना कम होता जाता है , जिससे सफेद बालों की संख्या बढ़ती जाती है । 

यूूवाअवस्था में बालों का सफेद होना एक पैतृक ( Hereditary ) गुण है जिन लोगों के बाल लगभग 20 वर्ष की उम्र में ही सफेद होने लगते हैं । उनके मां - बाप या दादा -दादी के बाल भी इसी उम्र में सफेद हए होगें । 

उचित पोषक तत्त्वों की कमी के कारण भी बाल सफेद होना शरू हो जाते हैं । सदमा ( Shock ) , चिन्ता और शोक के कारण भी बाल सफेद हो जाते हैं , क्योंकि इन परिस्थितियों में मेलानिन का बनना कम हो जाता है । कई रोगों में भी मेलानिन का उत्पादन कम हो जाता है जिससे बाल सफेद होने लगते हैं ।

बाल सफेद होने की क्रिया के संदर्भ में वैज्ञानिक अभी पुर्णरूपेण निश्चित मत नहीं बना पाए हैं । वे आज भी इस तथ्य को समझने के लिए प्रयत्नशील हैं ।


List of more General Knowledge ~ 

- कुछ लोग सभी रंगों को क्यों नहीं देख पाते ?

- पेट में अल्सर ( Peptic Ulcer ) क्यों हो जाता है ?

- मिरगी ( Epilepsy ) का दौरा क्यों पड़ता है ?

- शरीर विषैले पदार्थों का त्याग कैसे करता है ?

- कभी - कभी भोजन विषैला क्यों हो जाता है ?

- हमारा मस्तिष्क ( Brain ) क्या काम करता है ?

- बहरे - गूंगे लोग ( Deaf - Dumb ) कौन सी भाषा प्रयोग में लाते हैं ?

- त्वचा हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? 

- कैंसर क्या है ?

- हमारे शरीर में कौन - कौन से तत्त्व हैं ?

- दिल का दौरा क्यों पड़ता है ?

- अस्थिपंजर शरीर के लिए क्यों जरूरी है ?

- हमारे दांत क्या हैं ?

- कुछ लोग विशेष स्थितियों से क्यों डरते हैं ?

- अंधे लिखते पढ़ते कैसे हैं ?

- हमारी त्वचा पर झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं ?

- हमारे बाल सफेद क्यो जाते हैं?

- फोड़े - फुंसियों में मवाद ( Pus ) क्यों पड़ जाता है ?

- हार्मोन ( Hormones ) क्या हैं ?

- सभी की आंखों का रंग एक जैसा क्यों नहीं होता ?

- हम पलक क्यों झपकाते हैं ?

- हमारे मुंह में लार कैसे आती है ?

- खाना खाने के बाद हमे नींद क्यो आने लगती है?

- आंखें अलग - अलग रंगों की पहचान कैसे करती हैं ? 

- गले के टांसिल ( Tonsils ) क्या काम करते हैं ? 

- कट जाने पर थोड़ी देर में खून बहना बंद क्यों हो जाता है ? 

- हमें जुकाम ( Common Cold ) क्यों हो जाता है ?

- मुंहासे ( Pimples ) क्यों निकलते हैं ?

- हमारा शरीर किससे बना है ?


और भी जाने ~

Human - Body ( Chapter ~ 2 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 3 ) 

Human - Body ( Chapter ~ 4 ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post