हमारे शरीर में नाभि ( belly button ) क्यों होती है ?
![]() |
| नाभि ( belly button ) |
हम सभी के शरीर में एक नाभि होती है । यह पेट पर एक छोटे से गड्डे के रूप में होती है ।
क्या तुम जानते हो कि यह नाभि क्यों होती है ?
जन्म से पूर्व बच्चा भ्रूण अवस्था में मां के गर्भ में रहता है । इस स्थिति में उसका उदर मां के शरीर से एक रस्सीनुमा नली ( जिसे नाभि रज्जु कहते हैं ) द्वारा जुड़ा रहता है ।
किसी भ्रूण के जीवित रहने के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थ उसे मां के शरीर से इसी रज्जु द्वारा मिलते हैं । मां के रक्त से आक्सीजन तथा खाद्य पदार्थ नाभि रज्जु की शिरा द्वारा भ्रूण में जाते हैं । नाभि रज्जु की दो धमनियों द्वारा अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकल जाते हैं । यह रज्जु नाभि के स्थान से जुड़ी होती है ।
जन्म के पश्चात् बच्चे को नाभि रज्जु की आवश्यकता नहीं रहती , क्योंकि तब वह स्वयं खा - पी सकता है , सांस ले सकता है तथा शरीर के अपशिष्ट पदार्थों का विसर्जन संस्थान द्वारा त्याग कर सकता है ।
अतः बच्चा पैदा करने वाला डाक्टर इस रज्जु को सावधानीपूर्वक नाभि के निकट से काट देता है । इससे मां अथवा शिशु को कोई पीड़ा नहीं होती । रज्जु का एक छोटा सा टुकड़ा नाभि के साथ लगा रह जाता है जो जन्म के एक सप्ताह के अन्दर स्राव कर झड़ जाता है । इससे पेट पर एक गड्डा सा शेष रह जाता है , इसी को नाभि कहते हैं ।
List of General Knowledge ( GK ) ~
और भी जाने ~

thats a cute belly button
ReplyDelete