Acne - Pimples ( किल - मुहांसे ) को किस प्रकार खत्म किया जा सकता है ?

Acne या पिंपल एक प्रकार के ऐसी स्किन कंडीशन है जिसमें रोम छिद्र में oil या dead cell का जमाव होने लगता है जिससे वहां स्किन में एक उभार सा बन जाता है, यह acne किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है लेकिन यह टीनएजर या किशोरावस्था के लड़के - लड़कियों में ज्यादातर देखा जा सकता है, acne या पिंपल की अलग-अलग प्रकार के हो सकती हैं जैसे - white head acne, black head acne या फिर ऐसे acne भी होते हैं जिनमें आपको पस निकलते हुए देखने को मिल सकता है,

आइए अब जानते हैं कि अगर किसी को acne हो गई हो तो उसेके ट्रीटमेंट के लिए आप कौन-कौन सी क्रीम या जेल का उपयोग कर सकते हैं,

( 1 )  Benzoyl peroxide gel,

popular brand name - ( Benzac - AC )

यह आपको क्रीम या जेल दोनों फार्म में मिल जाएगी इस क्रीम को स्किन पर लगाने पर यह स्किन से Eritend faty acid को कम करती है तथा acne से ऑक्सीजन तथा पानी को बाहर निकालती है जिससे वहां उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया मर जाते हैं तथा धीरे-धीरे दर्द और सूजन कम होने लगता है, साथ ही यह बॉडी में अपना प्रतिरोध बनने नहीं देती यानी आप इस क्रीम को जितने चाहे उतने समय तक इस्तेमाल करें यह उतनी ही कारगर रहेगी जितनी पहले थी,

इस क्रीम को दिन में एक बार डॉक्टरों द्वारा लगाने की सलाह दी जाती है, अगर हम इस क्रीम के साइड इफेक्ट की बात करें तो इस क्रीम को लगाने के बाद अगर आपको जलन या चुभन लग रही हो तो आप इस क्रीम को लगाना बंद कर सकते हैं,

( 2 ) Tretinoin cream,

Popular brand name - ( Retino - A )

इस क्रीम का उपयोग आप White head acne तथा Black head acne जिसने मुख्य रूप से ऑयल तथा डेड स्किन सेल्स का जमा हो जाता है उसे ठीक करने के लिए कर सकते है यह क्रीम समान्यत बैक्ट्रियाओ को नहीं मारती फिर भी यह बहुत कारगर तरीके से acne को ट्रीट करती है और समाप्त करती है, 

इस क्रीम का उपयोग कम से कम 8 से 10 सप्ताह तक लगातार करना चाहिए जिससे कि इसका आपको बेहतर परिणाम देखने को मिल सके, इस क्रीम का उपयोग रात में सोने के समय करना चाहिए तथा सुबह साफ ठंडे पानी से मुंह धो लेना चाहिए, हो सकता है जब आप सुबह उठे तो आपको आपका चेहरा थोड़ा ड्राई या खींचा-खींचा महसूस हो तो उसके लिए आप चेहरे को धोने के बाद कोई मॉस्चोराइज़र का उपयोग कर सकते हैं,

( 3 ) Adapalene gel,

Popular brand name - ( Adaferin )

यह gel भी Tretinoin cream की तरह ही रोम छिद्रों को साफ करने का काम करती है, साथ ही इस क्रीम के अंदर anti-inflammatory प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है जिससे acne के कारण हो रही दर्द और सूजन को भी ठीक करने का काम करती है, यह क्रीम Tretinoin cream के मुकाबले कम इरिटेशन करती है इस क्रीम को भी रात में सोने के समय उपयोग करना चाहिए,

( 4 ) Tazarotene gel,

Popular brand name - ( Tazret )

विटामिन A से बना जेल है, यह भी बिल्कुल Tretinoin एवमं Adapalene की तरह ही कार्य करता है, इसका उपयोग भी acne को ठीक करने के लिए ही करते हैं पर उसके साथ यह स्किन पर हो रही फोड़े फुंसी तथा scars को भी ठीक करने का काम करती है,

अब हम बात करेंगे कुछ एंटीबायोटिक क्रीम के बारे में जिसका उपयोग भी acne या पिंपल में किया जाता है,

( 1 ) Clindamycin cream,

Popular brand name - ( Erytop )

यह एक बेहतरीन एंटीबायोटिक क्रीम है जो acne के अंदर बैक्टरियॉओ को मारने का काम करती है और acne को जल्द से जल्द ठीक करती है, इसके साथ ही यह acne में मौजूद पस, सूजन, दर्द इत्यादि को भी ठीक करने का काम करती है,

इस क्रीम का उपयोग डॉक्टरों द्वारा दिन में दो बार लगाने की सलाह दी जाती है साथ ही अच्छे परिणाम पाने के लिए इसे कम से कम 2 से 4 हफ्ते तक लगातार प्रयोग करना चाहिए,

( 2 ) Erythromycin gel,

Popular brand name - ( Eryacne )

यह भी एक अच्छी एंटीबैक्टीरियल दवा है जिसका उपयोग बैक्टीरियल इनफेक्शन को कम करने के लिए किया जाता है, पर इसका उपयोग Clindamycin cream के मुकाबले थोड़ा कम किया जाता है फिर भी यह एक बेहतरीन बैक्टीरियल इंफ्लामेशन को ठीक करने की दवा है,

( 3 ) Nadiflaxacin gel,

Popular brand name - ( Nadibact )

यह मार्केट में आई नई एंटीबैक्टीरियल क्रीम है जो एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक की तरह कार्य करती है, इस क्रीम का प्रयोग आप चेहरे के किसी भी प्रकार के बैक्टीरियल इनफेक्शन को ठीक करने के लिए ले सकते हैं जैसे- फोड़े-फुंसी, acne इत्यादि,

इस क्रीम का उपयोग आप दिन में दो बार कर सकते हैं,

( 4 ) Azelaic acid gel,

Popular brand name - ( Aziderm )

यह एक नेचुरल मेडिसिन है जिसमें मौजूद azelaic acid कंपाउंड को प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त किया जाता है, यह भी एक बहुत अच्छी एंटीबायोटिक मेडिसिन है इसका प्रयोग ज्यादातर एक्ने, पिंपल्स, स्किन में हो रही रेडनेस तथा और अन्य प्रकार के स्किन इन्फेक्शन में इस क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं, 

Aziderm क्रीम के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है ? Click Here
 आइए अब बात करते हैं कुछ स्टेरॉयड क्रीम के बारे में जिसका उपयोग भी स्किन के ऐसे ही कंडीशन में किया जाता है,

स्टेरॉयड का उपयोग मुख्य रूप से उस समय किया जाता है जब शरीर के किसी हिस्से में सूजन इत्यादि हो रही हो, इसके अलावा यह क्रीमे स्किन में हो रही पिग्माटेंशन जैसे दाग-धब्बे इत्यादि को भी कम कर स्किन के कलर को फेयर करने का काम करती है,

यहां हमने कुछ स्टेरॉइड क्रीम के बारे में बताया है, आप इनमें से किसी भी क्रीम का प्रयोग acne, पिंपल्स जैसी कंडीशन में कर सकते हैं,

image credit - https://www.netdoctor.co.uk/

 ( 1 ) hydrocortisone cream 

Popular brand name - ( lycor cream )

 ( 2 ) fluocortarone cream 

Popular brand name - ( flucart cream )

 ( 3 ) triamcenolone cream 

Popular brand name - ( ledercort cream )

 ( 4 ) Betamethasone cream 

Popular brand name - ( betnovate cream )

 ( 5 ) clobetasol cream 

Popular brand name - ( tenovate cream )

 ( 6 ) mometasone cream 

Popular brand name - ( momet cream )


Post a Comment

Previous Post Next Post