hydrocele ( अंडकोषो में पानी भरना ) का ईलाज किस प्रकार किया जाता है ?

Hydrocele ( अंडकोषो में पानी भरना ) का ईलाज किस प्रकार किया जाता है ?

हाइड्रोसील एक ऐसी समस्या है जिनमें मुख्य रूप से अंडकोषो के बाहर पानी भरने लगता है, आप सभी यह तो जानते हैं कि पुरुषों में 2 अंडकोष होते हैं पर हाइड्रोसील की अवस्था में इन दोनों अंडकोष में से किसी एक अंडकोष में पानी भरने लगता है या फिर किसी-किसी स्थिति में दोनों अंडकोष में पानी भरने लगता है, 

हाइड्रोसील मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है -

( 1 ) Communicating Hyrocele,

( 2 ) Non - Communicating Hyrocele,

( 1 ) Communicating Hyrocele - 

एक ऐसी स्थिति होती है जिनमें अंडकोष की थैली का ऊपरी भाग बंद नहीं रहती जिस कारण पानी अंडकोष में आता रहता है, इसके साथ ही अंडकोष में दर्द और सूजन भी रहता है, यह समस्या मुख्यतः हर्निया से पीड़ित व्यक्तियों में ज्यादा पाई जाती है,

( 2 ) non - Communicating Hyrocele - 

इस प्रकार के हाइड्रोसील में अंडकोष की थैली ऊपर से बंद होती है जिस कारण अंडकोष में भरा पानी अंदर ही जमा रहता है, यह समस्या ज्यादातर नवजात शिशुओं में देखी गई है, ज्यादातर मामलों में यह समस्या 6 से 8 महीने या ज्यादा से ज्यादा 1 साल के अंदर खुद पर खुद ठीक हो जाती है,

हाइड्रोसील होने के क्या क्या कारण हो सकते हैं ?

हैड्रोसिल के मामले में हम ज्यादातर कारणों को पता नहीं कर सकते कि आखिरकार इसकी वजह क्या है ? लेकिन फिर भी कुछ ऐसे कारण है जिनके होने के फलस्वरूप हाइड्रोसील होने की आशंका जताई जा सकती है जैसे अंडकोष में हुआ किसी प्रकार का इनफेक्शन, इंफ्लामेशन, या अंडकोष में किसी प्रकार का चोट लग जाने पर तथा ट्यूमर इत्यादि हो जाने पर भी हाइड्रोसील हो सकती है,

हाइड्रोसील हो जाने पर किस के क्या - क्या लक्षण दिखाई पड़ते हैं ?

( 1 ) चलने एवं बैठने के दौरान अंडकोष में बहुत तेज दर्द होना,

( 2 ) अंडकोषो का साइज बड़ा हो जाना,

( 3 ) अंडकोष में सूजन हो जाना,

( 4 ) इसके साथ उल्टी, दस्त तथा बुखार इत्यादि भी हो सकती है,

हाइड्रोसील हो जाने पर इसका ट्रीटमेंट किस प्रकार किया जाता है ?

हाइड्रोसील के ट्रीटमेंट हम के प्रकार के दवाइयों को नियमबद्ध रूप से चलाकर किया जा सकता है जैसे दर्द निवारक दवाइयां, एंटीबैक्टीरियल दवाइयां, इन्फ्लेमेशन को कम करने की दवाइयां इत्यादि और भी दवाइयां है जिनको नियमानुसार चलाकर इसका ट्रीटमेंट किया जा सकता है,

आइए जानते हैं वह कौन-कौन से दवाइयां हैं जिनको हम हाइड्रोसील के दौरान उपयोग में लाते हैं ?

 ( 1 ) non - steroidal Inflammatory drugs - 

Diclofenac sodium + Paracetamol tablets,

या,

Aceclofenac + Paracetamol tablets,

या,

Pracetamol 500mg + Ibuprofen,

यह सभी पेन किलर मेडिसिन है, इनका प्रयोग आप तब कर सकते हैं जब अंडकोषो में तीव्र दर्द हो रहा हो,

 Dose - 

दिन में 2 बार या 3 बार,

 ( 2 ) Antibiotics tablets & capsules - 

- Amoxicillin - 500mg,

- Cephalexin capsules,

- Co - trimoxazole tablets,

 Dose - 

दिन में 2 बार,

 ( 3 ) Diuretics - 

- Furosemide ( Lasix ) tablet या injection,

 Dose - 

इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किया जाता है,

 ( 4 ) Steroids - 

- Dexamethasone tablets,

 Dose - 

इसका प्रयोग भी आवश्यकता पड़ने पर या फिर किसी - किसी को दिन में 1 बार लेने की डॉक्टर द्वारा सलाह दी जाती है,

 ( 5 ) Anthelmintic - 

- Diethylcarbamazine teblets - 

इसे इंफेक्शन के दौरान प्रयोग में लाया जाता है, यह पैरासाइट के द्वारा हुए इंफेक्शन या वर्म्स के द्वारा हुए इंफेक्शन इत्यादि के लिए बेहद कारगर होता है,

 Dose - 

दिन में 3 बार,

Post a Comment

Previous Post Next Post