Aziderm क्रीम क्या है ? क्या यह किसी को भी गोरा बना सकती है ? - Review

Aziderm क्रीम क्या है ? क्या यह किसी को भी गोरा बना सकती है ?

दोस्तों,, आज हम जाएंगे aziderm क्रीम के बारे में हम यह समझेंगे कि.. यह क्रीम क्या है? इसके उपयोग किया है? इनके सावधानियां तथा साइड इफेक्ट के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे,

दोस्तों, aziderm क्रीम micronised कंपनी के द्वारा बनाया गया एक स्किन क्रीम है जिसको azelaic acid नाम का एक केमिकल कंपाउंड के द्वारा बनाया जाता है, दरअसल azelaic acid एक नेचुरल सोर्स से मिलने वाला केमिकल है, यह नेचुरल पदार्थ जैसे गेहूं, राई, जैसे और भी अन्य नेचुरल चीजों से एक्सट्रैक्ट करके निकाला जाता है, 

एक्सट्रैक्ट करने का प्रोसेस बहुत ही जटिल होता है जो बड़े-बड़े कंपनियों में विभिन्न-विभिन्न मशीनरी के उपयोग के जरिए किया जाता है इसलिए यह क्रीम थोड़ा महंगा होता है, वैसे तो इस क्रीम के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते लेकिन जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नुकसान का कारण हो सकता है ( क्योंकि जरूरत से ज्यादा किसी चीज की अति हमेशा नुकसानदायक ही होती है ), यह क्रीम मार्केट में आपको 10% और 20% स्ट्रेंथ के साथ मिल जाएगी,

आइए अब हम aziderm क्रीम के उपयोग के बारे में जान लेते हैं?

ज्यादातर डरमेट्रोलॉजिस्ट इसे acne और melasma के ट्रीटमेंट में उपयोग करते हैं, इसके अलावा इससे पिगमेंटेशन, दाग धब्बे तथा सांवलापन में भी इस्तेमाल किया जाता है, इसे acne में इसलिए भी उपयोग किया जाता है क्योंकि इस क्रीम के अंदर जो azelaic acid है इनमें एंटीमाइक्रोबियल्स और anti-inflammatory प्रॉपर्टीज भी पाए जाते हैं जिस कारण या कील-मुहांसों को भी कम करने की ताकत रखता है, इसके अलावा इसका उपयोग झाइयां इत्यादि जैसे समस्या में भी किया जा सकता है,

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारी स्किन कई परतों से मिलकर बनी होती है और इन्हीं परतों में से एक परत है मेलेनोमाइट्स, यह मेलेनोमाइट्स समय-समय पर मेलेलीन का निर्माण करता रहता है, मिलेलीन एक पिगमेंट होता है जो हमारे शरीर में स्किन के अंदर काले रंग का होता है, 

जब कभी आप ज्यादा देर तक धूप में रहते हैं या UV विकरणों के संपर्क में रहते हैं तो यह मेलेनोमाइट्स आपके स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए मिलेलीन का निर्माण करती है इसलिए आपने यह जरूर देखा होगा कि जब भी हम या कोई व्यक्ति धूप से ज्यादा देर बिता कर आता है तो उसकी स्किन थोड़ी कालि या सांवली दिखाई देने लगती है और यहीं पर काम आता है यह क्रीम...!!!

यह क्रीम मेलानिन के प्रोडक्शन को रोक कर उसे बनने से रोकता है जिससे व्यक्ति का कालापन या सांवलापन धीरे-धीरे दूर हो जाता है, इसके साथ यह दाग-धब्बे तथा बैक्टीरियल इंफेक्शन को भी दूर करने का काम करती है परंतु बहुत ऐसे लोग हैं जो कि जल्दी गोरा होने के चक्कर में इस क्रीम का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करने लगते हैं जिससे उनको इसके फायदे की जगह कई प्रकार की साइड इफेक्ट्स देखने को मिलतें है,

aziderm क्रीम का उपयोग करने से पूर्व किन-किन बातों को ध्यान देना चाहिए ?

( 1 ) यह क्रीम सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए है, अतः आप इसे शरीर के अंदरूनी भाग जैसे मुंह, आंख, कान के अंदर के भागों में उपयोग में ना लाएं, 

( 2 ) बच्चों की पहुंच से दूर रखें,

( 3 ) इसका उपयोग प्रेगनेंसी के दौरान भी किया जा सकता है पर इसे निप्पल वगैरह जैसे भागो पर बिल्कुल ना लगाएं,

aziderm क्रीम के क्या-क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं ?

लगाने पर जलन महसूस होना, स्किन पर लालीपन आ जाना तथा साथ ही खुजली होना, अगर कभी भी आपको इस तरह की कोई भी समस्या आ जाए तो बिना किसी देरी के तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें,

कैसे उपयोग करें ?

इसका उपयोग आप रात के समय ही करें.!! आप इसे उपयोग करने से पहले चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें, फिर किसी साफ कपड़े या टॉवल से चेहरे को अच्छी तरह सुखा लें, उसके बाद इस क्रीम को इफेक्टेड एरिया में लगाकर उसे हल्की-हल्की हाथों से मसाज करें, यह मसाज तब तक करें जब तक कि क्रीम स्किन में अच्छी तरह से अब्जॉर्ब न हो जाए, फिर सुबह इसे धो लें,,, अच्छे परिणाम के लिए आप इस क्रीम को कम से कम 2 से 3 हफ्तों तक इस्तेमाल जरूर करें,

तो दोस्तों यह थी aziderm क्रीम के बारे में पूरी जानकारी,,, उम्मीद करते हैं कि आपको यह छोटी सी जानकारी जरूर पसंद आई होगी, अगर फिर भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल यह सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए "धन्यवाद"


Post a Comment

Previous Post Next Post