स्टेरॉयड( Steroid ) मेडिसिन क्या है ? किन - किन रोगों में इनका प्रयोग किया जाता है ?
स्ट्राइड( Steroid ) मेडिसिन वो मेडिसिन होते हैं जिन्हें हम शरीर में किसी भाग पर हो रही इंफ्लामेशन( सूजन ) को कम करने के लिए करते हैं जैसे एलर्जी, अस्थमा, एग्जिमा, इन्फ्लेमेटरी बॉवेल सिंड्रोम या अर्थराइटिस इत्यादि जैसे रोगों में हम इन स्ट्राइड्स मेडिसिन का उपयोग करते हैं, स्ट्राइड मेडिसिन को हम corticosteroids मेडिसिन भी कहते हैं,
कितने प्रकार के स्ट्राइड मेडिसिन मार्केट में उपलब्ध हैं ?
मुख्य रूप से 6 प्रकार के स्ट्राइड्स मेडिसिन मार्केट में उपलब्ध है -
( 1 ) Prednisolone -
Popular Brand name - Omnacortil,
उपयोग -
- एलर्जी में,
- अस्थमा में,
- किसी भी प्रकार के स्किन डिसीसेस में,
- आंख में कीचड़ ज्यादा बनने जैसी स्थिति में,
- अर्थराइटिस में,
- इन सब के अलावा और भी कई रोग हैं जिनमें Prednisolone का उपयोग किया जाता है,
Doses -
0.14mg / Kg
( 2 ) Dexamethasone -
Popular Brand name - Dexonal,
उपयोग -
- एलर्जी में,
- अस्थमा में,
- किसी भी प्रकार के स्किन डिसीसेस में,
- आंख में कीचड़ ज्यादा बनने जैसी स्थिति में,
- अर्थराइटिस में,
- इन्फ्लेमेटरी डिजीज में,
Doses -
शुरवात में 0.15mg / Kg ( 1 दिन मे )
( 3 ) Betamethasone -
Popular Brand name - Betnesol या Betasone,
उपयोग -
- एलर्जी में,
- अस्थमा में,
- किसी भी प्रकार के स्किन डिसीसेस में,
- आंख में कीचड़ ज्यादा बनने जैसी स्थिति में,
- अर्थराइटिस में,
- इन्फ्लेमेटरी डिजीज में,
Doses -
शुरुवात में 0.02 - 0.3mg / Kg ( 1 दिन मे )
( 4 ) Hydrocortisone -
Popular Brand name - Hisone,
उपयोग -
- एलर्जी में,
- आँतो में किसी प्रकार के इंफ्लामेशन में,
- psoriasis में,
- बवासीर में,
- खुजली में,
- स्किन डिसीसिस में जैसे एग्जिमा इत्यादि
Dose -
2.5 - 10mg / Kg ( 1 दिन में )
( 5 ) Methylprednisolone -
Popular Brand name - Medrol या Insilone,
उपयोग -
- एलर्जी में,
- आँतो में किसी प्रकार के इंफ्लामेशन में,
- psoriasis में,
- बवासीर में,
- खुजली में,
- स्किन डिसीसिस में जैसे एग्जिमा इत्यादि
- Alaphylaxis में,
Dose -
0.11 - 1.6mg / Kg ( 1 दिन में )
( 6 ) Deflazacort -
Popular Brand name - Defcort,
उपयोग -
- एलर्जी में,
- अस्थमा में,
- अर्थराइटिस में,
- कैंसर में,
Dose -
0.9mg / Kg ( 1 दिन में )
इन स्ट्राइड मेडिसिन से क्या - क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
( 1 ) हड्डियां कमजोर हो सकती हैं,
( 2 ) शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का इस तरह बिगड़ सकता है,
( 3 ) घबराहट,
( 4 ) उल्टी धुंधला दिखाई देना,
( 5 ) सर दर्द,
( 6 ) वजन में कमी आना,
( 7 ) या फिर बालों का जरूरत से ज्यादा ग्रोथ बढ़ जाना,
( 8 ) तथा मांसपेशियों में कसाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है,






