मधुमेह ( Diebaties या शुगर ) की TOP 9 Most Popular टेबलेट्स क्याँ है ?

मधुमेह ( Diebaties या शुगर ) की TOP 9 Most Popular टेबलेट्स क्याँ है ?

दोस्तों, आप मधुमेह यानी डायबिटीज की बीमारी से तो भली-भाली  परिचित होंगे ही, आप के आस-पास बहुत से इससे व्यक्ति होंगे जो इस बीमारी से ग्रसित भी होंगे, आप सभी जानते हैं कि डायबिटीज में व्यक्ति के खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है और उसके बाद व्यक्ति तकलीफ बढ़ती चली जाती है, 

दोस्तों, डायबिटीज मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं, पहला " टाइप वन डायबिटीज ", इस डायबिटीज की कैटेगरी में वह लोग आते हैं जिन्हें यह बीमारी जन्म से ही है और दूसरा है " टाइप टू डायबिटीज " है, इस कैटेगरी में मुख्य रूप से व्यस्त और बुजुर्ग आते हैं जिन्हें यह बीमारी जन्म से नहीं बल्कि उसके बाद शुरू हुई होती है,

टाइप टू डायबिटीज के इलाज के लिए अधिकतर हम दवाइयों में टेबलेट या इंजेक्शनओं से ही इसका ट्रीटमेंट करते हैं, दोस्तों, आज हम हमारे इस पोस्ट में इसी टाइप टू किस्म की डायबिटीज के इलाज में उपयोग होने वाले प्रमुख दवाइयों को जानेंगे?

( 1 ) Metformin tablet ( Glyciphage ) -

available strength - 500mg

इस टेबलेट का उपयोग शुगर के शुरुआती स्टेज में किया जाता है, यह दवा नार्मल टेबलेट के अलावा SR ( stain realese ) फॉर्म में भी बनाई जाती है, इस दवा को दिन में एक बार लेना चाहिए, इन SR टेबलेट को लेने के बाद यह दवा को धीरे - धीरे रिलीज करती है, इस दवा को खाने से पहले या फिर खाने के बाद देने की सलाह दी जाती है, 

यदि किसी व्यक्ति को शुगर कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हो तो उसे यह दवा दिन में 2 बार तक भी लेने की सलाह दी जा सकती है, इसके अलावा मेटफॉर्मिन टेबलेट को प्रेगनेंसी के दौरान भी उपयोग करने के लिए बिल्कुल सेफ माना गया है,

( 2 ) Glimepiride tablets ( Amaryl ) -

available strength - 0.5mg, 1mg, 2mg, 4mg,

इस टेबलेट को ज्यादातर मेटफॉर्मिन के साथ कंबाइन करके दिया जाता है, यदि किसी कारण मरीज को मेटफॉर्मिन से अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में मेटफार्मिन के साथ Glimepiride को साथ दिया जाता है या फिर किसी-किसी व्यक्ति में मेटफार्मिन ना देकर Glimepiride tablet को अकेले भी दिया जा सकता है,

इस टेबलेट को मरीज को दिन में 1 बार या 2 बार दिया जा सकता है ( वह भी खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद )

( 3 ) Gliclazide tablets ( Glizid ) -

available strength - 20mg, 30mg, 40mg, 80mg,

यह टेबलेट मुख्य रूप से खून में प्लेटलेट को कंट्रोल करती है जिससे खून में फ्री रेडिकल्स कम हो जाती है जिस कारण डायबिटीज में होने वाली एक कॉमन बीमारी रेटिनोपैथी, जो की आंखों से संबंधित बीमारी है उसका खतरा कम हो जाता है, इसके अलावा यह टेबलेट शुगर के दौरान व्यक्ति के वजन को भी बढ़ने से रोकता है ।

इसे मरीज व्यक्ति दिन में 1 या 2 बार ले सकता है ।

( 4 ) Glipizide SR tablets ( Glynase XL ) -

available strength - 5mg, 10mg,

इस टेबलेट का असर लेने के बाद 12 से 18 घंटे तक रहता है, इसे भी मरीज अपने सहूलियत के हिसाब से दिन में 1 या 2 बार ले सकता है, 

( 5 ) Glibenclamide tablets ( Daonil ) -


available strength - 2.5mg, 5mg,

इसे भी मरीज को उसके जरूरत के मुताबिक 5 से 15 mg तक दिन में 2 या 3 डोजेस में दिया जा सकता है ।

( 6 ) Pioglitazone tablets ( Pioglit ) -

available strength - 15mg, 30mg,

यह एक थायाजोलीडिनॉन क्लास की दवा है, इस दवा का प्रयोग समान्यतः अकेले नहीं किया जाता है इसे हमेशा किसी अन्य दवा के साथ कंबाइन करते ही दिया जाता है, शायद ही किसी विशेष परिस्थिति में इसे अकेले दिया जाता है, यह पूरी तरह से डॉक्टर के विचार विमर्श पर निर्भर करता है ।

टेबलेट का मरीज को दिन में 15mg से 45mg तक दिया जा सकता है ।

( 7 ) Rosiglitazone tablets ( STADA ) -

available strength - 2mg, 4mg, 8mg,

यह भी बिल्कुल Pioglitazone की तरह ही दवा है, इसका उपयोग भी आप 4mg से लेकर 12mg तक दिन में कर सकते हैं ।

( 8 ) Dopagliflozin tablets ( Forxiga ) -


available strength - 5mg, 10mg,

जब मार्केट में बिल्कुल एक नई दवा है जिसका उपयोग आजकल बहुत ज्यादा डायबिटीज के इलाज में किया जा रहा है, ज्यादातर यह देखा गया है कि इस टेबलेट का उपयोग उस दौरान किया जाता है जबकि अन्य टेबलेट ठीक से कार्य नहीं कर रहे होते हैं, 

इस टेबलेट का उपयोग पहले से चल रही अन्य टेबलेट को बंद करके शुरू किया जा सकता है या फिर इन्हीं टेबलेट के साथ-साथ भी दिया जा सकता है, यह पूरी तरह डॉक्टर के निर्णय पर निर्भर करेगा,

( 9 ) Teneligliptin tablets ( Ziten ) -

available strength - 10mg, 20mg,

इसका प्रयोग अन्य डायबिटीज दवाइयों के साथ किया जाता है तथा इसे उन मरीजों को भी दिया जा सकता है जिन्हें किडनी संबंधित कोई बीमारी पहले से हो रखी हो क्योंकि यह किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए बिल्कुल सेफ बताई गई है।

इसका उपयोग भी आप 20 से 40mg तक एक दिन में कर सकते हैं, खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post