बवासीर ( Piles या Hemorrhoids ) का ईलाज किस प्रकार से किया जा सकता है ?

बवासीर ( Piles या Hemorrhoids ) का ईलाज किस प्रकार से किया जा सकता है ?

बवासीर एक ऐसी ही दर्द भरी स्थिति है जिसमें मुख्य रुप से गुदाद्वार के आसपास सूजन तथा मस्से जैसा बन जाता है जिस कारण व्यक्ति द्वारा मल त्याग करने पर खून तथा उसके साथ अत्यंत पीड़ा का अनुभव होता है, इस बीमारी में ज्यादातर मामलों में गुदाद्वार के टिशूज और वहां की नसों में सूजन आ जाती है, यह सुजन अलग-अलग व्यक्तियों में कम अथवा ज्यादा हो सकती है ।

बवासीर होने के क्या - क्या कारण हो सकते हैं ?

( 1 ) लंबे समय तक चली आ रही कब्ज की समस्या के कारण,

( 2 ) दस्त या डायरिया के कारण,

( 3 ) लगातार भारी वजन उठाने के कारण,

( 4 ) प्रेगनेंसी के दौरान भी,

( 5 ) मोटापा,

( 6 ) कम फाइबर वाले भोजन का अत्यधिक सेवन करना,

बवासीर होने पर इसके क्या - क्या लक्षण दिखाई पड़ते हैं ?

( 1 ) मल में खून देखने को मिलेगा या फिर मल त्याग करने के बाद में गुदाद्वार से खून आता दिखेगा,

( 2 ) कई बार आपको अपने अंडरवियर पर पस जैसा देखने को मिल सकता है जो कि मस्सों के पक जाने पर पस आने पर होता है,

इसके लिए कौन-कौन से इलाज मार्केट में उपलब्ध हैं ?

( 1 ) Pileum Suppository - 

यह Suppository डायरेक्ट गुदाद्वार के अंदर डाला जाता है, इसे आप सुबह मल त्याग से पहले डाल सकते हैं या फिर इसी का ऑइंटमेंट ( क्रीम ) का उपयोग कर सकते हैं, या फिर इस क्रीम की जगह एक और क्रीम आती है उसका इस्तेमाल कर सकते है जो आपको मार्केट में Piloryte नाम से आसानी से मिल जाएगी, इस क्रीम के प्रमुख इनग्रेडिएंट lidocaine, calcium dobesilate, hydrocortisone, phenylephrine, zinc oxide, troxeratin है ।

( 2 ) Anovate Creame -

इस क्रीम के प्रमुख इनग्रेडिएंट phenylephrine, beclometasone, lidocaine है । इसे भी सीधे गुदाद्वार में ही लगाना होता है ।

या फिर इसकी जगह पर Proctosedyl BD cream का भी उपयोग कर सकते हैं, यह दोनों cream कार्य में लगभग एक जैसी ही हैं ।

( 3 ) Himalaya Pilex - 

यह एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है, इसके आपको टेबलेट और क्रीम दोनो मार्केट में आसानी से मिल जाएगी,

( 4 ) Hadensa Ointment - 

इस क्रीम के प्रमुख इनग्रेडिएंट हैं lanolin, lidocaine, menthol, thymol, इस क्रीम को बवासीर के ट्रीटमेंट के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है,

( 5 ) SBL ( FP - TABS ) Anti - Piles kit - 

यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है, इस मेडिसिन के मार्केट में आपको टेबलेट और क्रीम दोनों मिल जाएगी, इसके टेबलेट को आप 1 से 2 टेबलेट के प्रतिदिन के हिसाब से ले सकते हैं ।

तो दोस्तों यह थी बवासीर के इलाज के विषय में तमाम जानकारी उम्मीद करते हैं कि आपको यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर फिर भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई सवाल या डाउट्स हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, मिलते हैं अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए " धन्यवाद "


Post a Comment

Previous Post Next Post