Sulfonamides tablets का उपयोग क्या है ? इसके Doses और side effect's क्या - क्या है ?
Sulfonamides tablets यह एक एंटीबायोटिक कैटेगरी की मेडिसिन है, यह इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है इसीलिए आप इसे एक बेहतरीन एंटीबैक्टीरियल ड्रग भी कह सकते हैं,
हम अगर Sulfonamides टेबलेट की महत्वपूर्ण उपयोग की बात करें तो यह Pyogenic bacterial infection को ठीक करने के लिए उपयोग में लाया जाता है, यह बैक्टीरियल इनफेक्शन Staphylococcus नाम के एक बैक्ट्रिया के कारण फैलता है, यह बैक्टीरिया शरीर के संक्रमित हिस्से में पस को बढ़ाने का काम करती है,
इसके अलावा इसका उपयोग फोड़े - फुंसी में बनने वाले पस को बढ़ने से रोकने के लिए भी किया जा सकता है
Sulfonamide कितने प्रकार का होता है ?
यह मुख्य रूप से चार प्रकार के हो सकते हैं -
( 1 ) sulfadiazine - इसका असर उपयोग करने के बाद 4 से 8 घंटे तक रह सकता है ।
( 2 ) sulfamethaxozole - इसका असर उपयोग करने के बाद 8 से 12 घंटे तक रह सकता है ।
( 3 ) Sulfadoxine या Sulfamethophrazine - इसका असर उपयोग करने के बाद 5 से 7 दिनों तक रह सकता है ।
( 4 ) इन सबके अलावा भी स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए भी स्पेशल क्लास के sulfonamides आते हैं जैसे -
- mofenide,
- silver sulfadiozine,
Sulfonamide कौन-कौन से बैक्टरिया के खिलाफ बेहतर मानी जाती है ?
यह एक broad spectrum antimicrobial agent के रूप में जानी जाती है इसलिए यह बहुत सारे हानिकारक बैक्टीरिया के खिलाफ बेहतर मानी जाती है जैसे -
- solmonella typhi,
- serratia,
- klebsiella,
- entero bacter,
- yersinia entero - collitica,
- pneumocystis jiroveci,
- staph. aureus,
- strep. pyogenes,
- shigella,
- enteropathogenic e.coli,
- H. influenzae,
- gonococci,
- meningococci,
Sulfonamide के सबसे सामान्य उपयोग क्या - क्या है ?
यह अलग-अलग प्रकार के बैक्टीरियल इनफेक्शन में कारगर है जैसे -
- फेफड़ों के इन्फेक्शन,
- फेफड़ों के अंदर वायु नलिकाओं में किसी प्रकार का इन्फेक्शन,
- मूत्र मार्ग के किसी भी प्रकार का संक्रमण या इन्फेक्शन,
- कान का इन्फेक्शन,
- आंतों का इन्फेक्शन,
- डायरिया में,
- impetigo ( इस प्रकार के संक्रमण में चेहरे पर लाल चकते धब्बे निकल आते हैं ),
- शरीर में किसी स्थान पर चोट लगने या फिर जख्म जैसी स्थिति होने पर उसे संक्रमण से बचाने के लिए,
- MRSA ( methicillin resistant staphylococcus aureus जो कि एक तरह का स्किन इन्फेक्शन है ) के संक्रमण से बचाव के लिए भी,
- एच.आई.वी एड्स के साथ निमोनिया हुए व्यक्तियों में,
- cholera के इंफेक्शन,
- इसके अलावा दूसरी और भी अन्य प्रकार के बैक्टरिया इन्फेक्शन में भी में इसका उपयोग किया जा सकता है,
कैसे उपयोग करें ?
( 1 ) Sulphadiazine tablets - 500mg ( हर 6 से 8 घंटे में एक टेबलेट ),
( 2 ) Sulfametaxazol + Trimetoprim ( 800 / 160mg ) ( ऐसे मरीज दिन में दो बार ले सकता है पर यह डोज पहले 2 दिन के लिए होता है उसके बाद 500mg / per day के हिसाब से डोज दिया जाता है ),
( 3 ) Mafenide 1% ( ointmet cream ) ( इसका उपयोग संक्रमित वाले हिस्से में लगाने के लिए कर सकते हैं ),
या,
( 4 ) Silver sulfadiazine 1% ( ointment cream ),
( 5 ) इसके अलावा आप चाहे तो इसके ड्रॉप्स का भी उपयोग कर सकते हैं जो आंखों के इंफेक्शन के लिए उपयोगी होता है जैसे - sulfacetamide drops ( 30% ),
Side effect ( ऐसे साइड इफेक्ट्स जो इस दवा को उपयोग में लाने के बाद व्यक्ति में देखे जा सकते हैं ) -
- जी घबराना,
- डायरिया,
- स्किन रैशेज,
- पेट में डिस्टरबेंस महसूस होना,
- ब्लड में वाइट ब्लड सेल तथा रेड ब्लड सेल का संख्या कम हो जाना,
- बेहोशी आना,
- भूख में कमी,
- उल्टी जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं,
Serious side effects -
- photo sensitive ( यानी इस दवा को अप्लाई के बाद अगर व्यक्ति डायरेक्ट सनलाइट में आए तो उसे सन बर्न हो सकता है पर ऐसा बहुत ही कम व्यक्तियों में देखा गया है )
ऐसे व्यक्ति जिन्हें यह दवा नहीं लेनी चाहिए ?
( 1 ) जिसको ऐसी दवाओं से एलर्जी हो,
( 2 ) ऐसे व्यक्ति जिनके ब्लड में low RBC या low Platlets काउंट की समस्या है,
( 3 ) phenulketonuria के मरीजों को,
( 4 ) किडनी के मरीजों को,
( 5 ) गर्भवती महिलाओं को,
( 6 ) या जिन्हें serious hematological disorder की समस्या हो ( यह एक ब्लड से संबंधित बीमारी है ),

