अपने अन्दर मर्दाना जोश को कैसे बढ़ाए ? Mansure energizer कैप्सूल honest reveiw ?

अपने अन्दर मर्दाना जोश को कैसे बढ़ाए ? Mansure energizer कैप्सूल honest reveiw ?


आज की इस पोस्ट में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आज के पुरुषों में काम की इच्छा क्यों कम होते जा रही है? इसके क्या कारण है? और इसका इलाज किस प्रकार संभव हो सकता है? दरअसल दोस्तों इसके कई कारण हो सकते हैं पर इसका जो सबसे मुख्य कारण है वह है 'उम्र', यदि व्यक्ति की उम्र 50 साल से ऊपर हो गई है तो उसमें काम की इच्छा में कमी स्वभाविक सी बात है लेकिन किसी-किसी व्यक्ति को कम उम्र में ही यानी 18 से 35, 40 के अंदर ही कामोक्छा की कमी है तो इसे एक समस्या समझना चाहिए ।

कामोइक्छा के कमी के कई कारण हो सकते हैं जैसे -

1. शरीर मे हार्मोनल इंबैलेंस,

2. जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस लेना, 

3. रोजाना दिनचर्या में शारीरिक श्रम कम रहना, 

4. बहुत ज्यादा शराब पीना, 

5. ड्रग्स इत्यादि जैसे दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन करना, 

6. अगर किसी व्यक्ति को डिप्रेशन की दवाइयां चल रही हो तो उसकी वजह से भी व्यक्ति में कामोक्छा की कमी हो सकती है, 

वैसे तो काम की इच्छा की कमी को दूर करने के लिए आपको मार्केट में कई प्रकार की दवाइयां मिल जाएंगे जिसमें एलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक दोनों हैं लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप आयुर्वेदिक तरीको की तरफ ही जाएं । आज मैं आपको इन्हीं आयुर्वेदिक दवाइयों में से एक दवा " जिसे हम Mansure energizer के नाम से जानते हैं " के बारे में बताने जा रहा हूं, यह दवा ना सिर्फ आप में कामोक्छा को बढ़ेगा बल्कि यौन रोगों से संबंधित अन्य रोगों को भी ठीक करेगा । 

इस दवा को आजकल बहुत ज्यादा प्रयोग में लिया जा रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं । यह दवा 100% नेचुरल है तथा 100% वेज है, इसके साथ ही यह नॉन एडेक्टिव है यानी इसके लेने पर व्यक्ति को इसकी आदत नहीं पड़ती ।

इस दवा में कौन-कौन से इनग्रेडिएंट मिलाई जाती है ? 

दरअसल इसमें मुख्य रूप से 12 अलग-अलग प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाया जाता है जैसे केसर, सफेद मूसली, अकरकरा, अश्वगंधा, लॉन्ग, कौंच बीज, परवल पुष्टि, वांग भस्म कुकुट, तांडव भस्म, गोल्ड भस्म, मकरध्वज, रस सिंदूर, शिलाजीत इत्यादि, इन सभी इनग्रेडिएंट में जो सबसे महत्वपूर्ण इनग्रेडिएंट केसर और स्वर्ण भस्म है ।

केसर जिसका उपयोग पुराने समय से ही अलग-अलग बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है इन्हीं सब बीमारियों में से एक बीमारी है "कामोक्छा की कमी" , इसके साथ ही यह स्ट्रेस को भी कम करने, डिप्रेशन को ठीक करने और शरीर में स्टेमिना बढ़ाने का काम करता है, 

ठीक इसी प्रकार स्वर्ण भस्मा भी एक बहुत पुरानी आयुर्वैदिक मेडिसिन है जिसका प्रयोग कमजोरी, ब्लड प्रेशर तथा हृदय के खून पंप करने की कैपेसिटी को बेहतर बनाने का काम करता है । स्वर्ण भस्मा हर किसी आयुर्वेदिक मेडिसिन में हमें देखने को नहीं मिलता पर यह आपके इस Mansure energizer कैप्सूल में देखने को मिल जाएगा । यह दवा पुरुषों में स्ट्रेस को काम करता है, मूड को बेहतर बनाता है तथा हार्मोनल इंबैलेंस को भी ठीक करने का काम करता है, इसके सेवन से शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है जिससे पुरुषों में कामेच्छा की इच्छा बढ़ जाती है साथ ही शरीर में ऊर्जा बना रहता है तथा स्टैमिना बढ़ने लगता है । यह सभी फैक्टर मिलकर लिंग में बेहतर रूप से तनाव लाने में मददगार होती हैं ।

सावधानियां -

1. अगर आपको किसी बीमारी के लिए किसी भी प्रकार की कोई मेडिसिन पहले से चल रही है तो आप इस कैप्सूल का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करें ।

2. इसके साथ ही आप इस दवा का कभी भी ओवरडोज ना लें । आप इस दवा को 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को 1 कैप्सूल सुबह और 1 कैप्सूल शाम को खाने के बाद लेना होता है । इस दवा के अच्छे परिणाम के लिए इसे आप 1 से 3 महीनों तक रोजाना लें जिससे आपको इसके सही परिणाम मिल सके,

Post a Comment

Previous Post Next Post